मांगों को लेकर डीपीआरओ से मिला सफाई कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल
– 13 बिंदुओं पर बनी सहमति
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सफाई कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण से मिलकर वार्ता किया।
जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कोर्ट के आदेशानुसार सफाई कर्मचारियों की सम्बद्धता समाप्त कर उन्हें उनके तैनाती स्थल पर भेजा जाए। एसीपी से वंचित कर्मियों को एसीपी अनुमन्य की जाए। दिव्यांग सफाई कर्मचारियों को दिव्यांग भत्ता मिले। मृतक आश्रित सफाई कर्मचारियों को जिनकी सेवा अवधि दो वर्ष बीत चुकी है उन्हें स्थाई किया जाए। जनपद में कार्यरत सभी सफाईकर्मियों का कैशलेस कार्ड, मृतक आश्रित सफाईकर्मियों के लम्बित देयकों का अतिशीघ्र भुगतान, बिना ठोस कारण के किसी सफाईकर्मी को निलम्बित न किया जाए। एरियर, वेतन एवं अन्य किसी कारण से रोके गए वेतन भुगतान शीघ्र कराने, बिना किसी पूर्व लिखित आदेश अन्य जगह ड्यूटी न लगाने, चिकित्सा, मेडिकल अवकाश, मातृत्व अवकाश, अर्जित, शिक्षा अनुमति अवकाश प्रार्थना पत्र प्राप्ति के एक हफ्ते के अंदर कार्रवाही की जाए। सफाईकर्मियों को उपकरण, हैंडपंपों पर लगाने के लिए पेंट, पे रोल पर सिर्फ ग्राम प्रधानों के हस्ताक्षर की व्यवस्था लागू करने की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर लागू करने पर सहमति बनी।
सहमति जताते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि सफाई कर्मचारी पूरे मनोयोग से काम करें। उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। सरकार की मंशा पर खरा उतरना होगा। हम आपकी परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे।
ज्ञापन सौंपते हुए जिला अध्यक्ष अजय कुमार आर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवमंगल पांडेय, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार, जिला संगठन मंत्री रुद्र नारायण उर्फ रुदल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार, जिला संयोजक मो कलीम व अन्य लोग मौजूद रहे।