सरदार पटेल स्मारक संस्थान की बैठक में पटेल जयंती की तैयारियों पर विमर्श
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। सरदार पटेल स्मारक संस्थान को आधुनिक रूप से विकसित करते हुये छात्रावास के विकास, पुस्तकालय को सुदृढ बनाने आदि पर विचार किया गया। रविवार को संस्थान के छत्रपति साहू जी महाराज सभागार में आयोजित साधारण सभा और प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष प्रेमनाथ चौधरी की अध्यक्षता में हुई।
महामंत्री डा. वी.के. वर्मा ने संस्थान के विकास, भावी उद्देश्य, लक्ष्य, वर्तमान वित्तीय स्थिति से अवगत कराया। कहा कि संस्थान को और अधिक सुविधा युक्त बनाने के लिये जो योजना तैयार की गई है इसे सामूहिक प्रयास से ही हासिल किया जा सकेगा। अध्यक्ष प्रेमनाथ चौधरी ने 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती को भव्यता पूर्वक मनाये जाने की रूप रेखा प्रस्तुत किया। निर्णय लिया गया कि पटेल जयंती पर देश, प्रदेश के अनेक विद्वान आमंत्रित किये जायेंगे। इसके लिये पटेल जयन्ती आयोजन समिति का गठन कर डा. राजेन्द्र वर्मा, ओम प्रकाश चौधरी, डा. श्याम नरायन, सुरेन्द्र चौधरी, धर्मदेव पटेल, आर.के. ंिसह, रजनीश पटेल, कृष्ण कुमार चौधरी, टी.आर.वर्मा, राजेश निराला, रामदयाल चौधरी, डा. सुरेन्द्र चौधरी को दायित्व सौंपा गया।
बैठक में विधायक राजेन्द्र चौधरी, प्रेमचन्द्र वर्मा, झिनकान चौधरी, प्रेमचन्द्र उर्फ पोरस, रघुनाथ पटेल, विद्या सागर, रामकमल, अवनि कुमार, रामकेश, गौरव चौधरी, अद्या शरण चौधरी, कमलेश कुमार, रामकृपाल, विजय कुमार सिंह एडवोकेट, डा. आर.पी. वर्मा, अमित कुमार चौधरी, राम दयाल, अरविन्द, राम उजागिर, राम जियावन, स्वामीनाथ, रोहित आदि मौजूद रहे।