बस्ती में होगा कुर्मी महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन
बैठक में तैयारियों पर विमर्श
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। शनिवार को भारतीय कुर्मी महासभा की मंडलीय बैठक दीनबंधु ग्लोबल आईटीआई जिगिना के सभागार में जिलाध्यक्ष डॉ.वी.के वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मण्डलीय, जनपदीय एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में दो दिवसीय 11 ,12 फरवरी 2023 को प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन एवं आमसभा की रूप रेखा, तैयारियों के लिये दायित्व निर्धारण एवं अधिवेशन कराने हेतु कमेटी के चयन का निर्णय लिया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि आर.के.सिंह पटेल, प्रदेश संगठन सचिव एवं विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष डॉ.हनुमान प्रसाद चौधरी ने कहा कि बस्ती को राष्ट्रीय अधिवेशन की जिम्मेदारी मिलना गौरव की बात है। हम सब सजातीय लोगों का दायित्व है राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक हो। वक्ताओं ने कहा कि अभी से जिम्मेदारियों का निर्धारण सही कदम है।
बैठक में अधिवेशन, महा सम्मेलन में पटेल परिचायिका का प्रकाशन किये जाने एवं सजातीय बंधुओं के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक, राजनीतिक उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण के उत्थान हेतु कमेटियाँ गठित की गई । अगला कार्यक्रम 27 नवंबर 2022 को आर डी शर्मा इंटरनेशनल एकेडमी निकट अमहट पर निर्धारित किया गया है जिसमें तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे।
अधिवेधन के लिये आयोजित तैयारी बैठक में कुर्मी महासभा के मंडल उपाध्यक्ष शीतला पटेल मंडल उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद चौधरी, मंडल महासचिव मस्तराम वर्मा, जिला महासचिव कृष्ण चंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष अशोक वर्मा ऑडिटर घनश्याम चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी मंसाराम चौधरी, जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर पंकज सिंह पटेल,उपाध्यक्ष राजेश कुमार, जिलाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) सतीश चौधरी, अरविंद चौधरी, श्रीमती रतन रूपा चौधरी, दिवाकर, मायाराम, रामदयाल, सतीश चंद्र, बृजेश कुमार, विश्राम, रामउग्रह आदि उपस्थित रहे।