हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए स्वीकृत किए गए 137 परीक्षा केंद्र
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2023 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए स्वीकृत किए गए 137 परीक्षा केंद्रों में 46 नए केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में संसाधनों एवं अन्य सुविधाओं के सत्यापन के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने तहसील स्तरीय समिति को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि वर्ष 2022 में निर्धारित कुल 120 परीक्षा केंद्रों में से 29 परीक्षा केंद्र हटाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों से यदि प्रत्यावेदन प्राप्त हुआ है, तो उसका भी समय से निस्तारण किया जाए। इस प्रकार कुल 68 परीक्षा केंद्रों का पुनः सत्यापन कराकर रिपोर्ट शासन को 20 दिसंबर तक भेजी जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव ने बताया कि तीन राजकीय एवं तीन सहायता प्राप्त विद्यालय केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर बिल्कुल संसाधन नहीं है और वे परीक्षा करा पाने में असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 की तुलना में इस वर्ष 9987 परीक्षार्थी बढे हैं, जिसके कारण 137 परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता है। बैठक में एडीएम कमलेश चंद, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दुबे, गिरीश कुमार झा, गुलाबचंद, बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति उपस्थित रहे।