शर्म,जागरूकता की कमी, यौन संबंधित सवालों पर चुप्पी साधना ही बाल यौन शोषण का प्रमुख कारण-ज्योति मोदक
बाल यौन शोषण पर कार्यशाला सम्पन्न
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
वामा सारथी एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को बाल यौन शोषण पर कार्यशाला का आयोजन पुलिस लाइन बस्ती सभागार में किया गया। अध्यक्षा वामा सारथी बस्ती ज्योति मोदक पत्नी पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक व डा0 आकांक्षा गुप्ता पत्नी पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन बस्ती सभागार में बच्चों के साथ हो रहे यौन शोषण किस प्रकार से कम किया जाए इसके सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई । ज्योति मोदक व श्रीमती डा0 आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि अपने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ यौन शिक्षा भी दिया जाये तथा उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताना एक जरुरी विषय है । माता. पिता बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताने से संकोच करते हैं। जिसके कारण बच्चे यौन शोषण के शिकार होते हैं । माता. पिता को चाहिए कि बच्चों की हर बात ध्यान से सुनें और उसकी हर बात पर गौर करें। उनकी बातों पर भरोसा करें। उनको ऐसा माहौल दें जिससे कि वो खुलकर अपनी बातों को रख सकें ।
बाल यौन शोषण हमारे समाज में मौजूद कई तत्वों की वजह से हावी हैं। जैसे शर्म,जागरूकता की कमी, यौन संबंधित सवालों पर चुप्पी साधना। यही सारे तत्व मिलकर अपराधी को आरोप से बचने की सुरक्षा दिलवाते हैं और हमें सामूहिक रुप से मिलकर इन्हीं मुश्किलों को दूर करना है तभी हम बाल यौन शोषण को कम कर सकते हैं ।
कार्यशाला में आये हुए बच्चो को जुडो ट्रेनर सरिता द्वारा आत्मरक्षा के गुण सिखाए गये। तथा थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी गयी।