Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन की कार्यकारिणी की घोषणा

सत्र 2023-24 के अध्यक्ष पद पर रो. इंजी. देवेन्द्र श्रीवास्तव का चयन

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन की ओर से आगामी सत्र 2022-23 के अध्यक्ष रो. अजीत प्रताप सिंह के द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की गयी है। सत्र 2023-24 के अध्यक्ष पद पर रो. इंजी. देवेन्द्र श्रीवास्तव का चयन किया गया। रोटरी अर्न्राष्ट्रीय एक ऐसी संस्था है जहां अतीत, वर्तमान और भविष्य के नेता मिलजुलकर साहचर्य के मिशन को आगे बढ़ाने में योगदान देते हैं।

इसका लोकतांत्रिक ढांचा काफी मजबूत है कि जिसके कारण पिछले 116 वर्षों से यह वैश्विक मंच पर अपनी धाक जमाये हुये है। मालवीय रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये रोटरी अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव एवं सचिव डा. एसके त्रिपाठी ने बताया कि क्लब लोकतांत्रिक परंपराओं को निभाते हुये निरन्तर सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। अपनी कार्यकारिणी प्रस्तुत करते हुये डा. अजीत प्रताप सिंह ने सभी का परिचय कराया।

वर्ष 2022-23 के लिये क्लब ट्रेनर रो. महेन्द्र कुमार सिंह, मनीष अग्रवाल वायस प्रेसीडेंट, आशीष श्रीवास्तव सेक्रेटरी, विवेक वर्मा ट्रेजरार, प्रिसं गोयल ज्वाइण्ट सेक्रेटरी, उमेश श्रीवास्तव मीडिया इंचार्ज, पुनीत पाण्डेय पीआरओ, प्रदीप सिंह मेडिकल कैंप इंचार्ज, ऋषभराज, कल्चरल इवंट इंचार्ज, कुलदीप सिंह सारजेंट एट आर्म बनाये गये। अपने संदेश में क्लब के चार्टर अध्यक्ष डा. रमेशचन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी अपने साहचर्य के लिये जानी जाती है। आने वाले वर्षो में हमे बेहतर उदाहरण देखने को मिलेगां पूर्व अध्यक्ष डा. अश्वनी कुमार सिंह ने कहा, यह समय चुनौतियों से भरा है।

हमें अपना फोकस कोविड से लोगों को राहत दिलाने पर करना होगा। पूर्व अध्यक्ष डा. केके सिंह ने कहा 2022-23 में अधिकतर युवा हैं और युवा ही हर देश काल परिस्थिति में देश और समाज का नेतृत्व करता है। पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र कुमार सिंह ने 2023-24 के अध्यक्ष के लिये इंजी. देवेन्द्र श्रीवास्तव का नाम प्रस्तावित किया जिसे सभी ने ध्वनिमत से पारित किया। इंजी. देवेन्द्र श्रीवास्तव के पिता स्व. इंजी. आरसीएल श्रीवास्तव रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के अध्यक्ष रह चुके हैं जो अनुशासन और कर्तव्यपरायणता के लिये जाने जाते हैं। उक्त कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सतीश सिंघल, राजन गुप्ता, आशीष कुमार श्रीवास्तव, डा. डीके गुप्ता, आनंद गोयल, मनोज अग्रवाल, अविनाश गुप्ता, पुनीत पाण्डेय, सतपाल सिंह टीटू, अरूण कुमार, अनिल पाण्डेय आदि का योगदान रहा।