Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

20 जनवरी तक शतप्रतिशत लोगों को कोविड का टीकाकरण कराने का अधिकारियों को निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती : जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने 20 जनवरी तक शतप्रतिशत लोगों को कोविड का टीकाकरण कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है। जूम माध्यम से बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गॉव में ड्यूलिस्ट अपडेट रखें तथा कोटेदार की दुकान पर सभी को एकत्र करें ताकि टीकाकरण टीम के पहुॅचने पर सभी को टीका लग सकें।
उन्होने सीएचसी/पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लाक पर बैठक में बीडीओ के साथ समन्वय बनाते हुए सभी टीकाकरण टीमों के कार्यो की मानीटरिंग करें। सुनिश्चित करे कि गॉव में टीका लगने वाले प्रत्येक व्यक्ति का डाटा आनलाइन अपलोड हो जाय। सभी एबीएसए को भी टीका लगने वालों की सूची उपलब्ध करा दंे ताकि वे उसकी फीडिंग करा सकें। साथ ही सेकेण्ड डोज के लिए लोगों को फोन करके दूसरा डोज लगवाने के लिए सूचित करायें।
उन्होने डीआईओएस को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों से 15 से 17 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं, जिनको टीका लगा है का रजिस्टर 14 जनवरी को ब्लाक पर मंगा लें। जिन छात्र-छात्राओं को टीका लगने के बाद उनके मोबाइल पर मेसेज नही आया है, उनकी फीडिंग ब्लाक पर सुनिश्चित कराये।
उल्लेखनीय है कि कोविड टीकाकरण जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम को जिलाधिकारी ने सीआरओ नीता यादव को हर्रैया तहसील में मानीटरिंग करने के लिए तैनात किया है। इसके अलावा उन्होने 14 जिला स्तरीय अधिकारियों को ब्लाको पर तैनात किया है, जिससे कि टीकाकरण के कार्य में तेजी आ सकें। वे स्वयं भी प्रतिदिन फील्ड में निकलकर टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण करती है तथा वहॉ पर तैनात कर्मचारियों का हौसला आफजायी करती है। इसका परिणाम भी देखने का मिल रहा है। 18 से ऊपर आयु के लोगों के टीकाकरण में जिला प्रदेश में 09वे स्थान पर आ गया है। जिले में फर्स्ट डोज 1561056 कुल 83.40 प्रतिशत हो गया है। सेकेण्ड डोज के टीकाकरण में जनपद 58वे स्थान पर है कुल 1089938 लोगों को सेकेण्ड डोज का टीका लगा है, जो 58.23 प्रतिशत है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु के लोगों के टीकाकरण में जिला दूसरे स्थान पर है। कुल 172848 के सापेक्ष 75105 को फर्स्ट डोज लगाकर 43.45 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की गयी है। उन्होने बताया कि 16 जनवरी 2021 से प्रारम्भ किए गये टीकाकरण में कुल 1063955 लोगों को टीका लगाया गया है। इसमें 22472 हेल्थ वर्कर, 20944 फ्रण्ट लाइन वर्कर तथा 1020539 वरिष्ठ नागरिक है। इसमें 2878 लोगों को बूस्टर डोज का टीका लगाया जा चुका है, जिसमें से 1245 हेल्थ वर्कर, 1465 फ्रण्ट लाइन वर्कर तथा 168 वरिष्ठ नागरिक है।
उन्होने बताया कि कुल 1063955 टीकाकृत लोगों में 591029 को फर्स्ट डोज, 470048 को सेकेण्ड डोज तथा 2878 को बूस्टर डोज का टीका लगाया गया है। 17 मई 2021 से 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। ऐसे कुल 1426796 लोगों का टीकाकरण कराया गया है। इसमें 880182 को फर्स्ट डोज तथा 545614 को सेकेण्ड डोज लगाया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि 03 माह से वेतन न पाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को एक सप्ताह के भीतर वेतन दिला दिया जायेंगा। विगत 05 दिनों से एक सी.एच.ओ. की बिना सूचना के अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए उन्होने सीएमओ को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जूम मीटिंग के दौरान सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि वे तहसील प्रशासन एंव स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए समस्याओं को दूर करें तथा टीकाकरण में तेजी लायें।
जूम मीटिंग में सीएमओ डॉ0 चन्द्रशेखर, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, एसडीएम आनन्द श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, जीके झा, एसीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन, डॉ0 सीके वर्मा, ब्लाक पर तैनात नोडल जिला स्तरीय अधिकारी डॉ0 एके कुशवाहा, यूनिसेफ के आलोक राय, सभी बीडीओ तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी जुड़े रहें।