मतगणना 10 मार्च को, डीएम ने जारी किया गाइडलाइन
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती: विधानसभा सामान्य निर्वाचन मंे 10 मार्च को मतगणना के दिन प्रातः 04.00 बजे से मतगणना समाप्ति तक नेशनल हाइवे पर मण्डी समिति के सामने एक लेन संचालित होंगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। उन्होने बताया कि इसके लिए दोनों चौराहों पर बैरियर की व्यवस्था की गयी है।
उन्होने बताया कि मतगणना प्रातः 08.00 बजे से शुरू होंगी। इसमें शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है ताकि कोई व्यक्ति मतगणना स्थल मे प्रवेश न कर सके। उन्होने बताया कि मतगणना स्थल पर लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी, प्रत्याशी एंव उनके एजेण्ट मोबाइल एवं शस्त्र के साथ प्रवेश नही पा सकेंगे।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया है कि मतगणना हेतु मण्डी में गेट नं0-1 से प्रत्याशी एंव उनके एजेण्ट का प्रवेश होगा। इनके वाहन पालिटेक्निक ग्राउण्ड में पार्क होंगे। गेट नं0-2 से प्रशासनिक एंव पुलिस अधिकारी प्रवेश करेंगे। गेट नं0-3 से मतगणना में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा मीडिया कर्मी प्रवेश करेंगे। इनके वाहन की फल मण्डी में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। मुण्डेरवा, पुरानी बस्ती एवं शहर की तरफ से मतगणना स्थल पर आने वाले सभी वाहन की पार्किंग हडिया चौराहे पर की जायेंगी।