Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए नगर पालिका ने मांगी राशि


बलौदाबाजार। नगर की समस्याओं को दूर करने के साथ सुव्यवस्थित विकास के लिए लगातार प्रयास जारी है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि इसके तहत अधोसंरचना मद के अंतर्गत नगर में विभिन्न विकास कार्यों को पूर्ण किए जाने हेतु 296.66 लाख रुपए की मांग की गई है। नगर वासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पैदल आवागमन हेतु पाथवे निर्माण के लिए 160 लाखों रुपए का प्राक्कलन तैयार कर राशि की मांगी गई है। उक्त कार हेतु नगरी प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा अति शीघ्र स्वीकृति देने का आश्वासन दिया गया है। नगर में मूलभूत सुविधाओं के लिए आरसीसी नाली, पाइप लाइन विस्तार, तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य अत्यंत आवश्यक था। उक्त कार्य हेतु नगर पालिका अध्यक्ष श्री जायसवाल द्वारा 508. 17 लाख रुपए की लागत से नगर में विकास कार्य कराए गए। नगर पालिका अध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि नगर को जिला मुख्यालय के अनुरूप विकास कार्य को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर निर्मित डिवाईडर में वृक्षारोपण एवं ग्रिल लगाने सहित कई अन्य योजनाओं के बारे में नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार पहल करने के साथ ध्यान आकर्षित किया जाते रहने का परिणाम आने लगा है। नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंह देव एवं विधायक प्रमोद शर्मा के प्रति आभार जताया।