Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मां चंद्रिका देवी के दर्शन मात्र से कष्टों से मिलता है छुटकारा, अमावस्या एवं नवरात्र के मौके पर यहां उमड़ती है लाखों भक्तों की भीड़ 

कबीर बस्ती न्यूज:
लखनऊ। राजधानी के बख़्शी का तालाब के कठवारा गांव में स्थित सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पौराणिक तीर्थ मां चंद्रिका देवी मंदिर की काफी मान्यताएं है।कहा जाता है कि यहां मां के दर्शन मात्र से भक्तों के सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। चंद्रिका देवी मंदिर भी 51 शक्ति पीठों में से एक है।इस मंदिर के दर्शन का भी काफी महत्व है। इस मंदिर की इतनी मान्यता है, कि लखनऊ व उसके आसपास के जिले के लोग ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश के कोने कोने से लोग यहां मत्था टेकने आते हैं, और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।वैसे तो यहां रोजाना ही भीड़ उमड़ती है।लेकिन यहां हर अमावस्या एवं नवरात्र के मौके पर तो यहां लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है।
       गौरतलब हो कि मां चन्द्रिका देवी मंदिर की प्रसिद्धि का आलम यह है,कि प्रत्येक अमावस्या व नवरात्र के समय यहाँ भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में प्रदेश के कोने कोने से लाखों की संख्या में लोग यहाँ पहुँचते हैं।लोगों का उद्देश्य मात्र मेले का आनंद लेना नहीं बल्कि माता के दर्शन करना भी होता है।इसके अलावा अन्य हिन्दू त्योहारों के दिन भी यहाँ भक्तों की भारी भीड़ इकट्ठी होती है, और मेला का आयोजन किया जाता है।माँ चन्द्रिका देवी के मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में दुकाने वर्ष भर सजी रहती हैं। इन दुकानों में कुछ दुकानें माता के दरबार के लिए प्रसाद की बिक्री के लिए होती हैं।तो वहीं अन्य दुकानों में तरह-तरह के साज-सज्जा की वस्तुएं, महिलाओं के श्रृंगार की वस्तुएं, बच्चों के खेल-खिलौने इत्यादि बिकते रहते हैं।यहाँ तरह-तरह के देशी पकवान जैसे चाट-पकौड़े, समोसे, गोलगप्पे, चाय, दही, लस्सी इत्यादि की दुकाने भी वर्ष भर सजी रहती हैं, जहाँ लोग माता के दर्शन के बाद अपने परिवार के साथ बैठते हैं, और हंसी-मजाक करते हुए इन पकवानों का आनंद लेते हैं।मंदिर से लौटते समय आप अपने लिए अनेक घरेलू उपयोग की सामग्री भी खरीद सकते हैं। घरेलू सामग्री की दुकानों पर भी लोगों की अच्छी-खासी भीड़ दिखाई दे जाती है।अब तो यहाँ आने वाले सैलानियों के लिए कुछ बड़े व्यवसाइयों ने स्विमिंग पूल, होटल इत्यादि की भी सुविधा उपलब्ध करवा दिये हैं।उपरोक्त सभी वक्तव्यों का सार यह है, कि माँ चन्द्रिका देवी मंदिर अपने-आप में लखनऊ शहर के पास एक बहुत बड़ा धार्मिक पूजा स्थल के साथ-साथ पर्यटन स्थल भी है।