Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण में लाएं तेजी: जिलाधिकारी

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी एबीएसए तथा एमओआईसी को निर्देश दिया है कि 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि अभी तक बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में टीका लग रहा है परंतु अब निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भी टीकाकरण शुरू कराई जाए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन प्रत्येक टीकाकरण टीम द्वारा कम से कम 100 बच्चों का टीका लगाए।
उन्होंने कहा कि टीम की संख्या के अनुसार 1 दिन में अधिक से अधिक निजी स्कूलों को संपर्क करें। टीकाकरण की कार्ययोजना सभी निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य को उपलब्ध करा दी जाए ताकि टीकाकरण टीम के पहुंचने पर अधिक से अधिक बच्चों को टीका लगाया जा सके। बैठक में उपस्थित प्राइवेट स्कूल के प्रधानाचार्य को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि मंगलवार को टीकाकरण टीम जाएगी। अधिक से अधिक बच्चों का टीका लगवाएं। इसी प्रकार ब्लॉकवार कार्ययोजना तैयार करके निजी स्कूलों में 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का टीका लगवाया जाएगा।
जिले में कोविड-19 का कुल 1225007 टीका लगाया गया है। इसमें 1163473 वरिष्ठ नागरिक, 32916 फ्रंट लाइन वर्कर, 28618 हेल्थवर्कर शामिल है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। उन्होने बताया कि 29945 लोगों को बूस्टर डोज लगायी जा चुकी है। उन्होने बताया कि 614068 लोगों को फर्स्ट डोज तथा 580994 लोगों को सेकेण्ड डोज लगाया गया है।
उन्होने बताया कि कोवीशील्ड की कुल 1120133 डोज लगायी गयी है, जिसमें से 564893 फर्स्ट डोज, 527444 सेकेण्ड डोज तथा 27796 बूस्टर डोज लगायी गयी है। इसी प्रकार कोवैक्शीन की कुल 104879 टीका लगाया गया है। इसमें 49175 फर्स्ट डोेज, 53550 सेकेण्ड डोज तथा 2149 बूस्टर डोज लगाया गया है। यह टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ था।
उन्होने बताया कि कोविड-19 की 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों का 17 मई 2021 से टीकाकरण शुरू किया गया। इसमें कुल 2091478 लोगों का टीका लगाया गया, जिसमें 18 से 44 वर्ष को 1707059 लोगों को टीका लगाया गया। साथ ही 15 से 17 वर्ष आयु के 367984 तथा 12 से 14 वर्ष आयु के 16435 किशोरों को टीका लगाया गया।
बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. सी.के. वर्मा, डा. सी.एल. कन्नौजिया, बीएसए जगदीश शुक्ला, डीआईओएस डी.एस. यादव, सीवीओ डा. अश्वनी कुमार, डीपीओ सावित्री देवी, यूनिसेफ के आलोक राय, सभी एमओआईसी, एबीएसए, सीडीपीओ उपस्थित रहें।