Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

डा. चन्द्रशेखर ने गोद लिये गये 30 मरीजों में किया प्रोटीन पोषाहार का वितरण

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती। बुधवार को राजकीय टीबी चिकित्सालय  में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. चन्द्रशेखर ने गोद लिये गये 30 क्षय रोग से पीड़ित मरीजों में प्रोटीन पोषाहार का वितरण किया। कहा कि जन सहयोग से ही क्षय रोग पर मुक्ति संभव है। रोटेरियन डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि जितना संभव होगा क्षय रोग के गरीब मरीजों को हर स्तर पर सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा। कहा कि बेहतर खान पान के साथ ही मरीजों को स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिये। रोटरी क्लब ग्रेटर अध्यक्ष एल.के. पाण्डेय ने कहा कि मरीज नियमित दवा लें और जांच कराते रहे। अब क्षय रोगी  पूर्ण रूप से स्वस्थ हो रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक टी.बी. चिकित्सालय डा. ए.के. मिश्रा, डा. जयसिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.के. वर्मा, उप जिला क्षयरोग अधिकारी डा. प्रियंका गुप्ता,  ह्यूमन  सेफ लाईफ फाउन्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार चतुर्वेदी, डी.पी.सी. मनोज बरनवाल आदि ने योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य रूप से गौहर अली, अफजल हुसेन भूपेन्द्र मिश्रा जगन्नाथ, अब्दुल सईद,  मोहम्मद सऊद, रादीप कुमार मनीष आनन्द, श्याम नरायन चौधरी, राजेश चौधरी आदि  उपस्थित रहे।