Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

अखण्ड के अपहरण मामले में अभी कोई सुराग नहीं, कसौधन महासभा ने डीआईजी को सौंपा ज्ञापन

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती।  रूधौली थाना क्षेत्र के थाने के निकट स्थित  कपड़ा व्यापारी कसौधन वस्त्रालय के मालिक अशोक कसौधन के 13 वर्षीय पुत्र अखण्ड उर्फ अनिकेत कसौधन के अपहरण मामले में पांच दिन बाद भी पुलिस अभी कोई सुराग नहीं लगा सकी है। परिवार के सदस्य किसी अनहोनी को लेकर चिन्तित है। बुधवार को कसौधन महासभा जिलाध्यक्ष वृजकिशोर कसौधन के नेतृत्व मंें पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने डीआईजी और पुलिस अधीक्षक के पीआरओ को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि अखण्ड उर्फ अंनिकेत कसौधन के अपहरण मामले में अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर अखण्ड को सकुशल सुरक्षित बचाया जाय।
कसौधन महासभा जिलाध्यक्ष वृजकिशोर कसौधन ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के  माध्यम से बताया कि अपहर्ताओं ने गत 23 अप्रैल 2022 की शाम लगभग 4 बजे सब्जी लेने बाजार गये 13 वर्षीय पुत्र अखण्ड उर्फ अंनिकेत कसौधन का अपहरण कर लिया गया था। अभी तक उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिल सकी है। आशंका व्यक्त किया कि यदि  विलम्ब हुआ तो अपहर्ता कोई भी कदम उठा सकते हैं। अखण्ड उर्फ अंनिकेत कसौधन  के पिता के पास एक बार 50 लाख की फिरौती मांगने के बाद अभी तक कोई दूसरा फोन भी नहीं आया। माता, पिता, परिवार के सदस्य परेशान हैं। मांग किया कि मामले का शीघ्र खुलासा किया जाय।
ज्ञापन देने वालों में कसौधन महासभा के मनोज कसौधन, धु्रव कसौधन, हिमांशु गुप्ता, आनन्द कसौधन, आदर्श कसौधन आदि शामिल रहे।