बलिया: बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का पर्चा लीक मामले में आरोपियों पर लगा एनएसए
अदालत ने दे दी पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा को भी जमानत
पत्रकारों पर लगाये गये तीन गंभीर धाराओं को पुलिस ने हटाया
कबीर बस्ती न्यूज:
बलिया: बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का पर्चा लीक मामले में जेल में बंद मास्टर माइंड समेत तीन लोगों को को बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरुद्ध किया गया है। वहीं अदालत ने पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा को भी जमानत दे दी है।
पेपर लीक मामले के विवेचक रसड़ा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने महराजी देवी स्मारक इंटर कालेज भीमपुरा के प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह व नकल माफिया राजू प्रजापति निवासी मऊ तथा रविंद्र नाथ सिंह निवासी अवराई खुर्द पर रासुका के तहत कार्रवाई की है। इसमें डीआइओएस समेत 47 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। जिसमें से तीन पत्रकारों को कोर्ट ने जमानत दे दी है। वहीं पुलिस ने तीनों पर से गंभीर धाराओं को हटा लिया है। बुधवार को जिला प्रभारी जज/ एडीजे- द्वितीय की अदालत ने जेल में बंद निलंबित डीआईओएस बृजेश कुमार मिश्रा की जमानत को स्वीकार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 30 मार्च को भीमपुरा थाना के किड़िहरापुर स्थित परीक्षा केंद्र महराजी देवी स्मारक इंटर कालेज के प्रबंधक ने ही प्रश्नपत्र को समय से पहले ही निकाल लिया।
कंप्यूटर कार्य करने वाले राजू प्रजापति ने फोटोकॉपी कर अंग्रेजी शिक्षक अविनाश गौतम तक पहुंचाया। यहां से कुछ ही मिनटों में इसके हल प्रश्नपत्र को फिर से निर्भय नारायण को उपलब्ध कराया गया। जिसे 25 से 30 हजार रुपये प्रति छात्र के रेट में बेचा गया था।