पूर्व विधायक संजय प्रताप ने किया पारिवारिक फर्मो के भुगतान पर रोक लगाने की मांग
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती। रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मनरेगा योजनार्न्तगत सामग्री आपूर्ति या अन्य कार्य हेतु वेण्डर के रूप में पंजीकृत फर्म , कम्पनियों की सूची उपलब्ध कराने और पारिवारिक फर्माे के भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आग्रह किया है।
पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा है कि मनरेगा योजनार्न्तगत कार्यों हेतु ईधन, स्टेशनरी एवं अन्य सामग्री सर्विसेज की आपूर्ति विभिन्न फर्मो, कम्पनियों द्वारा की जाती है। फर्म, कम्पनी को भुगतान से पहले मनरेगा पोर्टल पर वेण्डर के रूप में इन्हें जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिलाधिकारी द्वारा पंजीकृत किया जाता है। पूर्व विधायक ने कहा है कि उनके संज्ञान में लाया गया है कि कई पारिवारिक फर्मंे संचालित होकर कार्य कर ही है और सत्यता छिपाते हुये शासनादेश के विपरीत अपना पंजीकरण करा लेते हैं। ऐसे फर्माे पर रोक लगाया जाना आवश्यक है। उन्होने शासनादेश के विरूद्ध चल रही फर्मों की जांच कराकर भुगतान पर रोक लगाने और विधिक कार्यवाही करने का आग्रह किया है।