Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

अब ग्राम सचिवालय में ही मिल जायेंगा खसरा खतौनी, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र: विजयलक्ष्मी

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री बस्ती मण्डल विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा है कि खसरा खतौनी, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र अब ग्राम सचिवालय में ही मिल जायेंगा, इसके लिए किसी ग्रामवासी को भटकना नही पडे़गा। बहादुरपुर ब्लाक के बेनीपुर ग्राम पंचायत में नवनिर्मित ग्राम सचिवालय का निरीक्षण करने के बाद ग्रामवासियों को सम्बोधित कर रही थी।
उन्होने कहा कि महिलाओं को स्वयं सहायता समूह गठित करके आत्मनिर्भर बनना चाहिए। उन्होने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को सरकार प्रेरणा कैन्टीन, कोटे की दुकान, सामुदायिक शौचालय, पुष्टाहार बनाने का उद्योग की जिम्मेदारी दी जा रही है। सरकार ने वृक्षारोपण को बढावा देने के लिए यह निर्णय लिया है कि गॉव में नर्सरी स्थापित की जायेंगी। उन्होने महिलाओं से अपील किया है कि नीम, पाकड़, बेल, एवं अन्य फलदार वृक्ष अवश्य लगाये ताकि हमें पानी और आक्सीजन मिलता रहें।
इस अवसर पर उन्होने छोटे बच्चों का अन्नप्रासन तथा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई किया। उन्होेन कहा कि सरकार की सभी योजनाए महिलाओ को लाभ देने वाली है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री आवास प्राथमिकता पर महिलाओं को दिये जा रहे है। इसके साथ गैस सिलेण्डर, बिजली कनेक्शन, शौचालय आदि भी दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि 75 गरीब लोगों को राशन कार्ड पर माह में दो बार खाद्यान्न दिया जा रहा है। स्कूलों एंव अस्पतालों का कायाकल्प किया जा रहा है। पहले कुछ ही लोगों को पेंशन का लाभ मिलता था, अब सभी पात्र व्यक्तियो को वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन दी जा रही है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 05 लाख रूपये का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि सभी योजनाए आनलाइन उपलब्ध है। आप अपने मोबाइल या लैपटाप पर इसको पढ सकते है तथा आवेदन कर सकते है।
इसके पूर्व ग्राम विकास राज्य मंत्री ने नौगढ़ में गोआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। यहां पर कुल 35 गाये रखी गई है। मंत्री ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम रुधौली गुलाबचंद, ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, सीबीओ डॉ. अश्वनी तिवारी तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
ग्राम विकास राज्य मंत्री ने ब्लाक दुबौलिया पहुॅचकर कटरिया चॉदपुर सुरक्षा परियोजना का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियन्ता बाढ दिनेश कुमार ने इस वर्ष संचालित 07 परियोजनाओं के बारे में आवश्यक जानकारी दिया। मंत्री महोदया ने बरसात से पूर्व सभी परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जनता की बाढ से सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।