शिक्षकों ने किया मध्यान्ह भोजन योजना के दर में वृद्धि की मांग
एक छात्र के लिये मिलता है मात्र 4.97 रूपया
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती । बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री बाल कृष्ण ओझा के नेतृत्व में शिक्षकों, संघ पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनके प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि परिषदीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बच्चों को गर्म पका पकाया भोजन, दूध, फल दिये जाने के धनराशि में वृद्धि की जाय।
ज्ञापन सौंपते हुये संघ के मंत्री बाल कृष्ण ओझा ने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना की लागत में पिछले 3 वर्षो से कोई वृद्धि नहीं की गई जबकि दूध, फल सहित अनेक सामग्री की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। घरेलू सिलेण्डर की कीमतें भी बढ गई है। प्राथमिक विद्यालय में प्रति छात्र 4.97 पैसे एमडीएम के लिये मिलते हैं जो पर्याप्त नहीं है। प्रति माह इसका भुगतान भी नहीं मिल पाता जबकि बाजार से सामान लाने में शिक्षकों को अपने बेतन से तत्काल कई मदों में नकद भुगतान करना पड़ता है। मांग किया कि एमडीएम की बढती लागत को देखते हुये दर बढाने के साथ ही प्रतिमाह भुगतान सुनिश्चित किया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, राकेश सिंह, उमाशंकर पाण्डेय, मंत्री विवेक सिंह, दीप चन्द, विजय भारती, मो. असलम, राजकुमार, राहुल सिंह, भीम सिंह, रवि प्रताप सिंह, हरिओम यादव, सन्तोष मिश्र, डा. प्रमोद सिंह आदि शामिल रहे।