सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश
राजस्व की 37, पुलिस की 24, विकास की 23 तथा अन्य 12 कुल 96 शिकायतें प्राप्त, जिसमें से 29 का मौके पर निस्तारण
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती: सम्पूर्ण समाधान दिवस हर्रैया में शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारी को बुलाकर उसके समाधान का निर्देश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 37, पुलिस की 24, विकास की 23 तथा अन्य 12 कुल 96 शिकायतें प्राप्त हुयीं, जिसमें से 29 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 67 शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एंव समयबद्ध निस्तारित करने के लिये जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।
उन्होेने विगत तहसील दिवस की शिकायतों को मंगाया और 05 शिकायतकर्ताओ से वार्ता करके उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया, उनके द्वारा संतोषजनक फीडबैक दिया गया। उन्होने बताया कि शासन, जिला एवं तहसील स्तर से समीक्षा की जा रही है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है।
तहसील समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर, डिप्टी मजिस्टेªट अतुल आनन्द, पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, पीडी कमलेश सोनी, सीबीओ डा. ए.के. त्रिपाठी, उप निदेशक, कृषि अनिल कुमार, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, बीएसए इन्द्रजीत प्रजापति, सत्यवीर सिंह, सावित्री देवी, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, डीपीआरओ नमिता शरण, अनुपम यादव, तहसीलदार इन्द्रमणि त्रिपाठी, निखिलेश वर्मा, सभी बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
तत्पश्चात् जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों के साथ 100 बेड महिला अस्पताल, हर्रैया का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था सी एण्ड डी.एस. को निर्देशित किया कि 15 दिन के भीतर सभी कार्य पूर्ण करके स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर करें। उन्होंने निर्देश दिया कि छोटे-मोटे मरम्मत के कार्य पूर्ण कराएं और परिसर की पूरी सफाई कराएं। कार्यदाई संस्था के परियोजना प्रबंधक ने अवगत कराया कि बेसमेंट में जलभराव की समस्या को दूर कर दिया गया है। विभाग को हैंड ओवर करने की इन्वेंटरी भी तैयार कर ली गई है। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर, एमओआईसी हर्रैया उपस्थित रहें।