Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

वृहद सदस्यता अभियान को लेकर अपना दल ने झोंकी ताकतः निकली रथ यात्रा

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती । अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के बस्ती आगमन को लेकर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने मण्डल स्तर पर सम्पर्क तेज कर दिया है। वे आगामी 24 सितम्बर को पं. अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में पार्टी की ओर से आयोजित वृहद मण्डलीय सदस्यता अभियान में हिस्सा लेंगी। बुधवार को पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विवेक चौधरी के संयोजन में लोहिया मार्केट स्थित जिला कार्यालय से जन जागरण सम्पर्क यात्रा निकाली। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह पगार ने एलईडी रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। बताया कि यह रथ आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक बस्ती मण्डल के जनपदों, कस्बों में भ्रमण करेगा।
जन जागरण सम्पर्क यात्रा मालवीय रोड, रोडवेज, अस्पताल चौराहा, दक्षिण दरवाजा, गांधीनगर होते हुये पुनः कार्यालय पहुंची। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विवेक चौधरी ने कार्यालय पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि मण्डलीय वृहद सदस्यता अभियान एक बड़ा अवसर है। कहा कि पदाधिकारी, कार्यकर्ता कार्यक्रम की सफलता के लिये पूरी ताकत झोंक दें और अधिकतम लोगों को सदस्य बनायें।
जन जागरण सम्पर्क यात्रा में मुख्य रूप से झिनकान चौधरी, वंदना पटेल, रमेश चन्द्र गिरी, शिव कुमार चौधरी,  शिवशरन चौधरी,  लवकुश चौधरी, प्रदीप पटेल,  निसार अहमद, रामकुमार चौधरी,  राम सिंह पटेल, आजाद पाल, शिवकुमार चौधरी, लालचंद चौधरी,  दुर्गेश चौधरी, अनिल कुमार, पुनीत ठाकुर, पंकज पाल, विवेक गुप्ता, अमित दीक्षित, सर्वेश कुमार, इन्द्रजीत तिवारी, अमित जायसवाल आदि शामिल रहे।