Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

राष्ट्र की उन्नति में पत्रकारों का योगदान अहम-डीएम

देश की सुरक्षा के अहम किरदार है पत्रकार- आशीष श्रीवास्तव
प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह व कार्यशाला

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। प्रेस क्लब बस्ती के निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को प्रेस क्लब भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी और उनसे सच्ची पत्रकारिता करने का आवाहन किया। शपथ ग्रहण के साथ कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें पत्रकारो ने पत्रकारिता पर चर्चा कर इसे और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
प्रेस क्लब सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि राष्ट्र की उन्नति में पत्रकारों  का योगदान हमेशा से अहम रहा है। प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अबतक पत्रकारों ने कई मौको पर अपने लेखनी के माध्यम से समाज को जागृत करने का सार्थक प्रयास किया है। जिसके बदौलत तमाम आन्दोलन हुए और उसके सार्थक परिणाम  भी आये। उन्होने कहा कि पत्रकारिता में शामिल लोग हमेशा इस बात का ध्यान रखे कि यह पेशा नही बल्कि आन्दोलन है। बतौर विशिष्ट अतिथि शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि देश के आन्तरिक सुरक्षा के अहम किरदार की अगर बात करें तो उसमें पत्रकार व उनकी पत्रकारिता शामिल है। उन्होने पत्रकारो से अपील किया कि वह अपने नाम के अनुरूप निष्पक्ष हो कर पत्रकारिता करें। जिससे राष्ट्र को सशक्त बनाया जा सकें। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने संरक्षक प्रकाश चन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,चन्द्र प्रकाश शर्मा, महामंत्री महेन्द्र कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष राकेशचन्द्र श्रीवास्तव, संगठन मंत्री डॉ. वी के वर्मा तथा सम्प्रेक्षक वशिष्ट कुमार पाण्डेय को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाया। जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद पर विजयी हुए राजेन्द्र कुमार उपाध्याय, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, विपिन बिहारी तिवारी, राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र, राजेश पाण्डेय, जीशान हैदर रिजवी व संजय विश्वकर्मा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाया। सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर त्रिपाठी ने  भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। निर्वाचन अधिकारी कृष्ण देव मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संचालन आलोक त्रिपाठी द्वारा किया गया। द्वितीय सत्र में कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें प्रेस क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष मारकण्डेय मणि त्रिपाठी ने अपने विचार रखे। इस दौरान डॉ. अजीत प्रताप सिंह, मुस्लिमा खातून, जय प्रकाश यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रवीण पाण्डेय, सुनील मिश्रा, शिव प्रकाश गौड., सरदार जगबीर सिंह, जयंत कुमार मिश्र, डॉ. राम कृष्ण लाल जगमग, मजहर आजाद समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। चुनाव प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वालो को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।