Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

प्राथमिक शिक्षक संघ रूधौली का त्रैवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

शशिकान्तधर दूबे अध्यक्ष, राजेश चौधरी मन्त्री बने

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती । बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन और रूधौली विकास खण्ड के पदाधिकारियों का चुनाव रूधौली बीआरसी के परिसर में सम्पन्न हुआ। त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं शिक्षोन्नयन गोष्ठी के बाद  चुनाव अधिकारी अभय सिंह यादव व चुनाव पर्यवेक्षक स्कन्द मिश्रा की देख रेख में अधिवेशन सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में उप जिलाधिकारी आनन्द श्रीनेत्र और तहसीलदार केशरीनन्दन त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक समाज की मजबूत की कड़ी हैं।
सर्व सम्मति से ओम प्रकाश दूबे संरक्षक शशिकान्तधर दूबे अध्यक्ष, राजेश चौधरी मन्त्री, सुधाकर प्रसाद उपाध्याय वरिष्ठ उपाध्यक्ष,  श्रीमती प्रीती ओझा, सुशील कुमार उपाध्याय, गब्बूलाल, कौशल किशोर पाण्डेय, हरिओम, वृजेश कुमार, प्रदीप कुमार चौधरी, सच्चिदानन्द गुप्ता, विपिन कुमार पाण्डेय, हेमन्त कुमार मिश्रा, अशोक पाण्डेय उपाध्यक्ष, योगेश्वर प्रसाद शुक्ला- कोषाध्यक्ष, हीरालाल मधुकर संयुक्त मन्त्री पीयूष मिश्र, गौरव द्विवेदी, गौरव कुमार त्रिपाठी, दिनेश कुमार, सदानन्द मौर्य, धीरेन्द्र कुमार चौधरी, अभिषेक पाण्डेय संगठन मंत्री, रबीश चन्द्र त्रिपाठी, प्रतुल पाण्डेय, आभाकान्त द्विवेदी, श्रीनिवास मिश्र, कृष्ण कुमार शर्मा प्रचार मन्त्री, अवनीश वर्मा ऑडिटर, अवलेन्द्र कुमार भट्ट एकाउन्टेन्ट और  चन्द्र प्रकाश मिश्र को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुये अधिवेशन में शिक्षकों की समस्या, कर्तव्य, शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक अपनी ताकत को पहचाने और अधिकार हासिल करने के साथ ही कर्तव्य पर पूरा ध्यान दें। उन्होंने पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुये कहा कि शिक्षक समाज की धुरी है। पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें। शिक्षक समाज की रीढ है, हमें अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ ही अधिकारों के लिये निरन्तर सक्रिय रहना होगा, संगठन की मजबूती आवश्यक है। यह जानकारी संघ के जिला मीडिया प्रभारी रवीश कुमार मिश्र ने दी है।
इस दौरान जिला मंत्री राघवेन्द्र सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, अखिलानन्द यादव, रामभरत वर्मा, बब्बन पाण्डेय, रमेश विश्वकर्मा, पारूल सांगा नेरिया, शालू सिंह, विनीता पाल, पूनम जायसवाल, मंजू पाण्डेय, आनन्द प्रिया गौतम, भानु प्रकाश चौबे के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक व स्थानीय लोग मौजूद रहे।