पशुओं की चिकित्सा के लिए मोबाइल, वेटेनरी वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती: सांसद हरीश द्विवेदी तथा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रेक्षागृह परिसर से पशुओं की चिकित्सा के लिए मोबाइल, वेटेनरी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि जनपद में पशुओ की चिकित्सा में मोबाइल वैन से काफी सहायता मिलेंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि लम्पी स्किन डिजिज से रोकथाम के लिए जनपद में संचालित स्थायी एवं अस्थायी गोशालाओं एवं नगर पालिका के 10 किमी0 तथा नगर पंचायत के 05 किमी0 के परिधि में आने वाले सभी गॉव में टीकाकरण कराया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अश्वनी तिवारी ने बताया कि कुल 14 टीम जनपद में वैक्शीनेशन कर रही है और प्रतिदिन लगभग 04 हजार टीका करया जा रहा है। जनपद को कुल 50 हजार टीके मिले है। उन्होने पशुपालको से अपील किया कि लम्पी स्किन डिजिज के लक्षण दिखने पर तत्काल सूचित करें।
इस अवसर पर सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीपीआरओ नमिता शरण, सतेन्द्र सिंह भोलू, नवीन श्री, विपिन राय, विद्यामणि, दुस्यन्त सिंह, मनोज शुक्ला, आलोक, डब्बू, रवीन्द्र सिंह, सोनू, सूरज, अमित पाठक, जी.डी. मिश्रा, प्रमोद पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, रिकंू तिवारी, उपस्थित रहें।