जांच में डा0 प्रमोद के पास नही मिली ब्रेन एण्ड न्यूरोस्पाइन की डिग्री, डीआरएमएस ब्रेन एण्ड न्यूरोस्पाइन हास्पिटल हुआ सील
जिला प्रशासन के सख्त निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने किया कार्यवाही, एक सपताह के भीतर मांगा जबाब
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्तीः जिला प्रशासन के सख्त निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने शहर के बैरिहवा मोहल्ले में अवैध रूप से संचालित हो रहे डीआरएमएस ब्रेन एण्ड न्यूरोस्पाइन हास्पिटल को बृहस्पतिवार की देर शाम सील कर हास्पिटल संचालक डा0 प्रमोद कुमार को नोटिस देकर एक सप्ताह के भीतर जबाब मांगा है। क्लीनिक पर मिले चिकित्सक डा0 प्रमोद कुमार के पास रुस की चिकित्सक की डिग्री पाई गई, मगर उसके बोर्ड पर लिखे रोगों से संबंधित कोई भी डिग्री उसके पास नहीं थी। एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि अस्पताल के संबंध में ग्राम सिकटा, थाना वाल्टरगंज निवासी चित्रसेन पाण्डेय ने शपथपत्र के साथ गत दिनों डीएम से मिल कर इस क्लीनिक संचालक की शिकायत किया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मामले की जांच सीआरओ नीता यादव को सौंपा था। जांच के दौरान डा0 प्रमोद कुमार के पास ब्रेन एण्ड न्यूरोस्पाइन की कोई वैध डिग्री नही मिला। जांच अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी नीता यादव के निर्देश पर बृहस्पतिवार को जांच करने पहुंची टीम ने वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार से डिग्री मांगी तो स्पाइन व न्यूरो से संबंधित विशेषज्ञता की कोई डिग्री वह दिखा नहीं सके। ऐसे में क्लीनिक को सील कर दिया गया है।
बता दें कि ग्राम सिकटा, थाना वाल्टरगंज निवासी चित्रसेन पाण्डेय डा0 प्रमोद कुमार के साथ दवा का कार्य करते थे उक्त कारनामेबाज डाक्टर ने चित्रसेन पाण्डेय को अनेकों प्रकार के सपने दिखाकर लगभग 25 लाख से अधिक रूपये ऐंठने मे कामयाब रहे। अन्त मे उक्त चिकित्सक ने श्री पाण्डेय को किनारे कर दिया। लाखों रूपये बेईमानी होने से दुखी चित्रसेन पाण्डेय ने गत दिनों शिकायत डीएम प्रियंका निरंजन से किया था।