खाद्य प्रसंस्करण योजना की बैठक में सीडीओ ने दिए निर्देश
योजनाओं के संचालन मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये बैंक- सीडीओ
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। खाद्य प्रसंस्करण (पी0एम0एफ0एम0ई0) योजना की बैठक मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमे आर0एल0 मौर्य, लीड बैंक, अनिल कुमार, प्रबन्धक एस0बी0आई बस्ती, आर0वी0 मौर्य, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी, जगन्नाथ प्रसाद, प्रभारी खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी, एस0सी0 उपाध्याय सेवानिवृत्त डी0सी0, योजना प्रभारी, भानु प्रताप त्रिपाठी, अखिलेष चौधरी, राज कुमार चौधरी, अजीत कुमार, प्रबन्धक यूको बैंक, नीलाकाष कुमार, प्रबन्धक एक्सीस बैंक, सूरज, सर्वेष सिंह, चन्द्रभान प्रताप, प्रबन्धक बड़ौदा यू0पी0बैंक, परवेष मिश्रा, प्रबन्धक पी0एन0बी0, राहुल कुमार, बैक ऑॅफ बड़ौदा बस्ती, पी0खरे, सी0जी0 प्रबन्धक बैंक ऑफ इण्डिया आदि लोग मौजूद रहे।
बैठक मे पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के असंगठित खण्ड मे मौजूदा निजी सूक्ष्म उद्योग की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने और क्षेत्र के फार्मलाइजेषन की प्रोत्साहन देना है।
प्रभारी खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित प्रषिक्षण कार्यक्रम क्वालिटी कंट्रोल मानवीकरण पर विस्तृत से जानकारी दी, जिला रिसोर्स पर्सन द्वारा आने वाली समास्यओं के बारे मे अवगत कराया गया। डी0आर0पी0 से अपेक्षाएं है।
चिन्हित उद्यमी से सम्पर्क करे पोर्टल पर आवेदन दिलाने, बैंकर्स से समन्यव स्थापित कर पत्रावली स्वीकृत कराना, उद्यम म तकनीकी सहयोग देना है।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बैकर्स की तरफ से जिला लीड बैंक प्रबन्धक द्वारा आष्वासन दिया गया कि इस योजना मे सुयोग्य लाभार्थीयों को बैंक लोन देना सुनिष्चित करेगें।