Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

क्रिकेट सट्टा खिलाते व खेलने वालो को लाइन देने वाले 01 क्रिकेट सटोरिया पर भाटापारा शहर पुलिस की कार्यावाही


1.IPL क्रिकेट सट्टा खिलाते व खेलने वालो को लाइन देने वाले 01 क्रिकेट सटोरिया पर भाटापारा शहर पुलिस की कार्यावाही
2.क्रिकेट सटटा का 7260 रू नगदी रकम व 02 नग मोबाईल कीमती 16000/ रू कुल जुमला रकम 23260/रू0 जप्त
3.मोबाईल पर क्रिकेट मैच का सटटा बैटिंग,रन ओव्हर , मैच मे हारजीत का दाव लगवाकर खिलाता था क्रिकेट सटटा
5.सटोरिया के पास से बरामद मोबाईल में क्रिकेट सटटा पैसे का हारजीत का दाव लगाने , व पैसे का लेन देन का वाईस रिकार्डीग व वाटस अप चैटिंग 50 लाख रूपये से अधिक का होना पाया गया है
6.सटोरिया सुरेश मंधान उर्फ बाबु बहुत लंबे समय से क्रिकेट सटटा खिलाने का काम कर रहा है किंतु आज तक कभी भी पुलिस की पकड मे नही आया था
7.सटोरिया सुरेश मंधान उर्फ बाबु लोगो को क्रिकेट सटटा खेलने के लिए बुकी को देता है जिसके एवज में 4-5 प्रतिशत कमीशन लेता था।
8. सटोरिया सुरेश मंधान उर्फ बाबू जबलपुर व रायपुर के बुकियो को ग्राहक देता था उसके एवज में कमीशन लेता था
9.बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस के द्वारा आगे भी क्रिकेट सटोरियो के खिलाफ कार्यवाही अभियान लगातार जारी रहेगा।

भाटापारा। दिनांक 23-10-2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार श्री आई के एलेसेला ने अपराध पर अंकुश लगाने जुआ सट्टा खाई वालों के विरूद्ध कार्यावाही के लिये विशेष रूप से निर्देशित किया गया श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री के बी द्विवेदी के मार्गदर्शन में निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर के कुशल नेतृत्व में धारा 4(क) जुआ0एक्ट के तहत आरोपी सुरेश मंधान उर्फ बाबु पिता अमर लाल मंधान उम्र 43 वर्ष सदर वार्ड भाटापारा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 414/2020 पंजीबद्ध कर कार्यावाही किया गया ।
दिनांक 23/10/20 को मुखबीर सुचना मिली कि सुरेश मंधान ओव्हर ब्रीज पास राम सागर पारा के पास मोबा. पर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच का फोन के माध्यम से बात करके ग्राहको को सट्टा खेला रहा है तथा एवज में कमिशन ले रहा है कि सुचना पर हम. थाना प्रभारी निरी. महेश ध्रुव, उप निरी. हितेश जंघेल, आर. कमल किशोर साहू, म आर. मंजू साहू तथा गवाह शहजादा खान व रिंकु हरवंश के साथ सुचना तस्दीक व रेड कार्यवाही हेतु मौका रवाना हुआ था कि ओव्हर ब्रीज रामसागर वार्ड रास्ता मोड पास सुरेश मंधान ऊर्फ बाबु मंधान पिता स्व. अमर लाल मंधान मोबा. पर क्रिकेट सट्टा की बात करते मिला जिसे हम. स्टाप के साथ पकडे तथा SHO महोदय के साथ मोबा. सैम्संग कंपनी की काले रंग की जिसमें सीम 9827188227 लगा को चेक किया तो वाटसएप में क्रिकेट मैच का सट्टा लिखा मिला तथा विवो कम्पनी की काले रंग की मोबा.जिसमें सीम 6260576551 लगा है के वाटसएप में तथा वाईस रिकार्डिंग में क्रिकेट मैच के सट्टा बैटिंग, रन, ओव्हर, मैच हारजीत में रूपये पैसे की हार जीत का दांव तथा पैसे की लेने देन का रिकार्डिंग50 लाख रूपये से अधिक का होना पाया गया कि आरोपी के पास से क्रिकेट मैच के सट्टा में लगाये नगदी रकम 7260 रू. मिला जिसके संबंध में पुछताछ पर आरोपी बाबु द्वारा मोबाइल में बात करके बुकी को, ग्राहको का सट्टा लेकर बुकी को देना तथा इसके एवज में 4-5 प्रेसेंट मिलना बताये कि मोबाईल पर बातचीत सट्टा का तथा वाटसएप में लाखो रूपये का सट्टा लगाने व पैसा का लेनदेन का होना पाया गया है कि आरोपियो सुरेश मंधानी सदर बाजार भाटापारा का कृत्य अप. धारा 4(क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी सुरेश मंधान से उक्त दोनो मोबा. किमती 16000/- रू. की तथा क्रिकेट मैच के सट्टा के नगदी रकम 7260/ रू. को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. महेश ध्रुव, उप निरी. हितेश जंघेल, सउनि ओम सिंह साहू आर. कमल किशोर साहू, म आर. मंजू साहू,का विशेष योगदान रहा है ।