मेडिकल कॉलेज में खुला वैक्सीन का कोल्ड चेन प्वाइंट
– प्रसव के साथ अब नवजात का आसानी से होगा टीकाकरण
– आस-पास के गांवों में टीकाकरण सत्र में मिलेगी सुविधा
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में शनिवार को वैक्सीन के कोल्ड चेन प्वाइंट का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार ने कोल्ड चेन प्वाइंट का फीता काटकर शुभारंभ किया। मेडिकल कॉलेज में बना कोल्ड चेन प्वाइंट जिले का 17 वां कोल्ड चेन प्वाइंट है।
प्राचार्य ने कहा कि अस्पताल में प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। यहां पैदा होने वाले बच्चों का नियत समय पर टीकाकरण होना जरूरी है। कोल्ड चेन प्वाइंट बन जाने से टीकाकरण में कोई असुविधा नहीं होगी। इसके अलावा नियमित टीकाकरण के लिए आने वाले बच्चों को भी आसानी से टीका उपलब्ध हो सकेगा। कोल्ड चेन प्वाइंट शुरू कराने के लिए उन्होंने ओपेक अस्पताल कैली के सीएमएस डॉ. एएन प्रसाद के प्रयासों की सराहना की।
सीएमएस ने कहा कि पहले ओपेक अस्पताल में टीका सीएचसी मरवटिया से लाया जाता रहा है। अब टीका यहां पर कोल्ड चेन प्वाइंट में नियमित रूप से उपलब्ध होगा। इससे नियमित टीकाकरण से कोई बच्चा वंचित नहीं रह पाएगा। टीकाकरण अभियान में भी तेजी आएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि कोल्ड चेन प्वाइंट के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डीप फ्रीजर व आईएलआर उपलब्ध करा दिया गया है। कोविड पोर्टल पर फीडिंग के लिए स्टॉफ को प्रशिक्षित करा दिया गया है। पोर्टल पर अब मेडिकल कॉलेज का कोल्ड चेन प्वाइंट शुरू हो गया है। सदर ब्लॉक के वह गांव जो मेडिकल कॉलेज के करीब हैं, आने वाले समय में उन्हें यहां से वैक्सीन उपलब्ध हो सकेगी। एक दर्जन से ज्यादा टीकाकरण केंद्रों को इसका लाभ मिलेगा। वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि कोल्ड चेन प्वाइंट बन जाने से वैक्सीन आईएलआर में रखी जाएगी। वैक्सनी की गुणवत्ता पर ऑनलाइन नजर रहेगी।
बालरोग विभागाध्यक्ष डॉ. अलका शुक्ला, डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ.केएन गुप्ता, मंजीत व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।