Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

बस्ती निवासी मासूम आर्यन ने बनाया विश्व रेकार्ड

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती । पुराना डाकखाना मोहल्ला के 2 वर्ष 5 माह के बच्चे आर्यन  उपाध्याय ने 207 विरूधार्थी शब्दों का जबाब देकर नया विश्व रेकार्ड बनाया है। आर्यन इस समय अपने माता-पिता के साथ इस समय भरूच गुजरात में रहता है। उसे इण्टरनेशनल बुक ऑफ रेकार्ड से प्रमाण-पत्र, मेडल और बैज मिला है। उसके पिता डा. अजय उपाध्याय और माता गायत्री उपाध्याय पेशे से डाक्टर हैं। वे भरूच गुजरात में कार्यरत हैं।
यह जानकारी देते हुये आर्यन के बाबा सेवा निवृत्त एवं पेंशनर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष पुराना डाकखाना निवासी नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने बताया कि 2 वर्ष 5 माह के आर्यन उपाध्याय ने अक्टूबर 2022 को अधिकतम 207 विपरीत शव्दों का उत्तर दिया। आर्यन ने मात्र 19 माह की उम्र में 16 रंगों की पहचान और उनका उच्चारण कर एवं 35 विपरीत शव्दों का जबाब देकर रेकार्ड बनाया था। आर्यन के बाबा नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने बताया कि विरोधी शव्दों के लिये उसकी रूचि है, वह जो भी कार्टून, वीडियो देखता है उससे विपरीत शब्द बना लेता है। आर्यन ऐरिक कार्लो बुक्स, पेप्पा, पिग बुकस, नम्बर क्लॉक्स पढना और योग करना पसन्द करता है। उसकी सफलता पर दादी चन्द्रकला, डा. अवधेश उपाध्याय, दिवाकर प्रसाद, प्रभाकर प्रसाद, अरूण कुमार, आदर्श कुमार, अमन कुमार, शिल्पी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उसके सुखद जीवन की कामना किया है।