लंदन की डिग्री, गोल्ड मेडल से सम्मानित हुये डा. वी.के. वर्मा
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती । होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक एवं आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा को हैनीमेन कॉलेज ऑफ होम्योपैथी यूनाइटेड किंगडम से पोस्ट ग्रेजुएशन होम्योपैथी पी.जी. होम लंदन एवार्ड दिया गया। डा. वर्मा ने यह कोर्स दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्राप्त किया। गुरूवार को लखनऊ स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित अर्न्तराष्ट्रीय होम्योपैथी सेमिनार में उन्हें पी.जी. होम लंदन की डिग्री सौंपी गई। उन्हेे गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया गया।
लंदन की डिग्री लेकर वापस लौटे डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि उन्होने पोस्ट ग्रेजुएशन होम्योपैथी का कोर्स दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्राप्त किया। बताया कि विशेष अभिरूचि में उन्होने पेट जनित रोगों पर शोध पत्र दिया जिस पर उन्हें एवार्ड भी मिला है। कहा कि उन्होने डेढ वर्ष के भीतर जो अध्ययन किया इसका लाभ निश्चित रूप से पूर्वान्चल के मरीजों को मिलेगा। ऑन लाइन क्लास से भी उन्हें होम्योपैथी दवाओं के अनेक सूक्ष्म प्रभावों की जानकारी हुई। इस दौरान देश और विदेश के अनेक छात्रों में डिग्रिया वितरित की गई।