Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

आशा कर्मियो ने किया समस्याओं के निस्तारण की मांग

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती । आशा कर्मचारी यूनियन की मण्डल अध्यक्ष विमला यादव ने कहा है कि यदि आशा कर्मियो की पांच सूत्रीय मांगों पर सरकार ने शीघ्र निर्णय न लिया तो प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर संघर्ष तेज किया जायेगा। बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्याओं के निस्तारण का आग्रह किया गया है।
भेजे ज्ञापन में लम्बित देयकोें का भुगतान किये जाने, कोविड जोखिम भत्ते की तत्काल बहाली करते हुये इसे बढाकर 10 हजार रूपये किये जाने, मृत आशा वर्कर के परिवार को 50 लाख रूपये का बीमा कवर भुगतान किये जाने, विगत दो माह से बाकी मानदेय का भुगतान किये जाने, माह के प्रत्येक 5 तारीख को आशा एवं संगिनी के खाते में भुगतान किये जाने, हेल्थ वेलनेस सेन्टर के अर्न्तगत कार्यरत आशा संगिनी का विगत अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक टीवीआई का भुगतान किये जाने, सभी मदों का प्रोत्साहन राशि  दो गुना किये जाने, पोलिया डियूटी समेत सभी अतिरिक्त कार्य 500 रूपये प्रतिदिन किये जाने आदि की मांग शामिल है।
मण्डल अध्यक्ष विमला यादव ने बताया कि आशा कर्मियों ने डीएम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा है। किया। जिलाधिकारी कार्यालय पर छुट्टी के बावजूद प्रदर्शन करते हुए आशा कर्मियों के बजट में लगातार कटौती ,लंबित देयकों के भुगतान व अन्य मांगो को पूरा किए जाने की मांग की।
यूनियन के संरक्षक जगराम यादव ,फूल चंद्र चौधरी प्रभाकर वर्मा एवं कामरेड केके तिवारी आदि ने कहा कि आशा सहित अन्य योजना श्रमिको के बजट में केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार कटौती कर रही है जो असहनीय है। कहा कि आशा कर्मियों के कटौती सहित लंबित मानदेय आदि समस्याओ को सरकार को हल करना ही होगा।  कहा कि यदि सरकार ने आशाकर्मियों की मांगो को पूरा नहीं किया तो आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में शैलेन्द्री श्रीवास्तव, गायत्री देवी, पूनम मौर्य, संगीता, सविता चौरसिया, पिंकी गुप्ता, इंद्र मूर्ति सिंह, मंजू सिंह, सुनीता देवी, रूपा देवी, सुशीला, रमा त्रिपाठी, राजपति  देवी , कुसुम, कांति, उषा देवी, श्यामपति ,रेखा देवी, लक्ष्मी , सावित्री, रीता, सुकनाक्षी, चंद्रावती, इंद्रवती ,रोशन काली, विद्या देवी , नीलम चौधरी, रंजना देवी, बिन्दुमती कलावती आदि शामिल रही।