Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मंडलायुक्त ने तैनाती स्थल पर डॉक्टरों एवं शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती : मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने तैनाती स्थल पर डॉक्टरों एवं शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में मानक के अनुरूप दवाओं की उपलब्धता रहे, बाहर की दवाई न लिखी जाए तथा सुनिश्चित करें कि मरीजों का पैथोलॉजिकल टेस्ट अस्पताल में ही कराया जाए। उन्होंने वार्ड, ओपीडी और चिकित्सालय परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया तथा निर्देश दिया कि अभियान चलाकर पात्र व्यक्तियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उपचारित व्यक्तियों की संख्या कम पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रत्येक जिले में 10-10 अतिकुपोषित बच्चों का नियमित मॉनिटरिंग करके उनके स्वास्थ्य में सुधार कराया जाए। उन्होंने बस्ती में 15 प्रतिशत से अधिक वृक्ष सूख जाने पर भी असंतोष व्यक्त किया तथा उन्होंने निर्देश दिया है कि उनके स्थान पर नए वृक्ष लगाए जाएं। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने लाइन लॉस कम करने तथा 10-10 सर्वाधिक एवं सबसे कम लाइन लास वाले ट्रांसफार्मर की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने 178 के सापेक्ष पिछले माह में एक भी उर्जीकरण न किए जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने राजस्व वसूली कम पाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की तथा कटिया कनेक्शन खत्म कराने का निर्देश दिया है।
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचायती राज विभाग में सामानों की खरीद के लिए दरों का मानक निर्धारित करें। निर्धारित मानक में तब्दीली करने का अधिकार केवल जिलाधिकारी का होगा। कोई भी सामुदायिक शौचालय तालाबंदी में ना रहे, इसको उपयोग में लाया जाए तथा नियमित साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि परियोजनावार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
धान खरीद की समीक्षा करते हुए उन्होंने पाया कि कुल लक्ष्य का मात्र 18.50 प्रतिशत ही खरीद अभी तक हो पाई है उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि 48 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान सुनिश्चित कराएं।       प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत 635 ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति के सापेक्ष 414 को ऋण वितरण किए जाने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया तथा अभियान चलाकर सभी ऋण वितरण कराने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया है कि बैठक में लिए गए निर्णय एवं निर्देशों का 1 सप्ताह में अनुपालन करके अवगत कराएं।
बैठक का संचालन जेडीसी पद्मकान्त शुक्ल ने किया। बैठक मंे जिलाधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन, सिद्धार्थनगर के संजीव रंजन, संतकबीर नगर प्रेम रंजन सिंह, सीडीओ जयेन्द्र कुमार, डा. राजेश कुमार प्रजापति, अतुल मिश्रा, उप निदेशक अर्थ एंव संख्या अमजद अली अंसारी, मुख्य अभियन्ता लो0नि0वि0 इरफान अहमद, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सुशील कुमार आर्य, अधीक्षण अभियन्ता लो0नि0वि0 अशोक कुमार प्रेमी, अधीक्षण अभियन्ता ग्रा0अ0वि0 रियाज अहमद सिद्दीकी, अधीक्षण अभियन्ता नलकूप लक्ष्मी नरायन, अधीक्षण अभियन्ता बाढ अवनीश साहू, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई लवकुुश सिंह, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई सुभाष चन्द्र, उप निदेशक पंचायतीराज बी0बी0 सिंह, उप निदेशक समाज कल्याण सुरेश चन्द्र, उप निदेशक मण्डी परिषद सरोज कुमार, उपायुक्त खाद्य सत्येन्द्र सिंह तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।