Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 500 से अधिक मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। भारत विकास परिषद एवम ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज कुसौरा, कलवारी, बस्ती में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ओम आर्थोपेडिक एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से विशेषज्ञ पैनल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित मेडिकल कैंप में लगभग 500 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। मेडिकल कैंप का उद्घाटन भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता और संचालिका डॉ निधि गुप्ता द्वारा किया गया। निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन के संदर्भ में अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता ने अवगत कराया कि भारत विकास परिषद के तत्वाधान में और ओम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से पूरे जनपद में सुदूर क्षेत्रों में इसी प्रकार सतत मेडिकल कैंप और दवा वितरण का कार्यक्रम आयोजित होता रहेगा।

उनके अनुसार अच्छा स्वास्थ्य सभी का हक है जिसके लिए जागरुकता का प्रसार करना आवश्यक है। संचालिका डॉ निधि गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों में सामान्य रूप से  गठिया, सांस फूलना, मोतियाबिंद और मधुमेह जैसी आम बीमारियां बढ़ रहीं हैं जिसके लिए समय-समय पर मेडिकल चेकअप कराना आवश्यक होता है। और इसी आवश्यकता के मद्देनजर आज एक मेडिकल कैंप आयोजन किया गया है। इस कैंप में सभी का निशुल्क इलाज किया जा रहा है, आवश्यक जांचें भी निशुल्क मुहैया कराई जा रही है और दवाएं भी वितरित की जा रही हैं।

भारत विकास परिषद के सचिव भृगुनाथ त्रिपाठी ने बताया कि शरीर की जांच का खर्च आज के समय में काफी बढ़ गया है और इस प्रकार के मेडिकल कैंप से अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ पैसे की भी बचत होती है।

कार्यक्रम संयोजक आशीष श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा आने वाले दिनों में इस प्रकार के मेडिकल कैंप और दवा वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न बीमारियों और उनसे जुड़े कारणों और निवारण पर गोष्ठी भी आयोजित की जाएंगी जिससे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके।

इस  मेडिकल कैंप में आर्थोपेडिक, जनरल सर्जन, कार्डियोलॉजी, फिजीशियन ,नेत्र सर्जन ,डेंटिस्ट ,मधुमेह चेस्ट रोग आदि विशेषज्ञों द्वारा रोग निदान किया गया। साथ साथ में रक्त जांच, यूरिक एसिड जांच, रक्तचाप जांच,बोन डेंसिटी जांच की सुविधा उपलब्ध रही। मेडिकल कैंप में प्रमुख रूप से डॉ मनोज सिंह, डॉ बीजी सिंह ,डॉ दीपक शुक्ला, डॉ अनीता वर्मा, डॉ मुसाब खान, डॉ पवन मिश्रा एवं डॉ एस के त्रिपाठी ने परामर्श प्रदान किया।

मेडिकल कैंप में भारत विकास परिषद के सचिव भृगुनाथ त्रिपाठी कार्यक्रम संयोजक आशीष कुमार श्रीवास्तव विवेक वर्मा राजबहादुर मौर्य तथा रोटरी क्लब के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर रो महेंद्र कुमार सिंह सहित अमरेंद्र यादव, विपिन तिवारी इंद्रेश कुमार दुर्गेश कुमार  चंदन कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ निधि गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा आज इस सुदूर क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर और दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित करके ऐसा लग रहा है जैसे हम किसी पुण्य के भागी बन रहे हैं।

इस कार्यक्रम में शैलेश, जगदीश, पिंटू, सनी, विमल, समीद, राम जी, मुरली, गुंजा, चंदन, कोमल, गरिमा, अजीता, दिलीप, विशाल, समीर, आकाश आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

विशाल गुप्ता ,संदीप , सुनील, दिलीप गुप्ता, राज सिंह ,त्रयंबकम मिश्रा, सुशील यादव, धर्मेंद्र सिंह, फिरोज खान ,राजेश दुबे ,सोनू चौबे ,अभिषेक चौधरी, कुणाल,मंसूर अली, प्रशांत शर्मा ,बालमुकुंद ,सुशील यादव, अमित मिश्रा, डॉक्टर शक्ति पांडे , संतोष वर्मा जी सहयोग मे मौजूद रहे।