Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार आलोक मणि त्रिपाठी को मिला विद्या वाचस्पति सम्मान

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती । जनपद के वरिष्ठ पत्रकार आलोक मणि त्रिपाठी को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ  द्वारा विद्या वाचस्पति सम्मान मिला है। जिससे जनपद के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है।
अपनी शानदार लेखनी के लिए विख्यात आलोक मणि त्रिपाठी विगत तीन दशक से पत्रकारिता एवं साहित्य से जुड़े हैं। इस अवसर पर आज प्रेस प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने बताया कि आलोक मणि त्रिपाठी को सम्मान मिलने से जनपद के पत्रकार एवं साहित्यकार अत्यन्त उत्साहित है।  उल्लेखनीय है कि विद्या वाचस्पति पीएचडी के समकक्ष की मानद उपाधि है।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कवि रामकृष्ण लाल ‘जगमग, कवि एवं साहित्यकार सत्येन्द्र नाथ मतवाला, श्याम प्रकाश शर्मा, डा0 वी0वी0 मिश्र, दीपक सिंह प्रेमी, डा0 शाद अहमद शाद, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद श्रीवास्तव, प्रसिद्ध शायर अफजल हुसैन, अजीत श्रीवास्तव, राकेश तिवारी राजेन्द्र उपाध्याय, वशिष्ठ कुमार पाण्डेय, सर्वेश श्रीवास्तव, संदीप शुक्ल, लवकुश सिंह सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।