Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बस्ती के 2 वर्ष 8 माह के बच्चे आर्यन ने बनाया एक और विश्व रिकॉर्ड

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती । पुराना डाकखाना मोहल्ला के 2 वर्ष 8 माह के बच्चे आर्यन  उपाध्याय ने तीन विश्व रिकॉर्ड, 2 व्यक्तिगत और 1 समूह में’ पी एंड पी इवेंट्स ने कई स्थानों पर खेल गतिविधियों का आयोजन किया और एक विश्व रिकॉर्ड बनाया जिसमें 347 लोगों ने भाग लिया। आर्यन इस समय अपने माता-पिता के साथ भरूच गुजरात में रहते हैं। उसके पिता डा. अजय उपाध्याय और माता गायत्री उपाध्याय पेशे से डाक्टर हैं। वे भरूच गुजरात में कार्यरत हैं।
यह जानकारी देते हुये आर्यन के बाबा सेवा निवृत्त एवं पेंशनर एसोसिएशन  जिलाध्यक्ष पुराना डाकखाना निवासी नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने बताया कि आर्यन को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से ‘मैक्सिमम पीपल पार्टिसिपेटिंग इन स्पोर्ट्स एक्टिविटीज (मल्टीपल वेन्यूज)’ के विश्व रिकॉर्ड में भाग लेने के लिए सर्टिफिकेट और मेडल मिला है। इस रिकॉर्ड में आर्यन की भागीदारी योग के लिए थी। उन्होंने ए  से जेड और 1 से 20 योग को एक अभिनव तरीके से करने के लिए न्यूयॉर्क के योग प्रशिक्षक बारी कोरल (जिन्होंने कई बार व्हाइट हाउस के लिए भी प्रदर्शन किया है) का अनुसरण किया था। इससे पहले आर्यन दो व्यक्तिगत विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने 1 साल 7 महीने 22 दिन की उम्र में सबसे ज्यादा रंगों को पहचानने और उन्हें नाम देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 2 साल 5 महीने 24 दिन की उम्र में सबसे ज्यादा विपरीत शब्दों का जवाब देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। घरवाले अपने नन्हे मुन्ने की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं।
उसकी सफलता पर दादी चन्द्रकला, किरन, शशि, शिल्पी, डा. अवधेश उपाध्याय, दिवाकर प्रसाद, प्रभाकर प्रसाद, अरूण कुमार, अभिषेक कुमार, आदर्श कुमार, अमन कुमार, शिल्पी, राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी, सोहन सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, विपिन बिहारी त्रिपाठी,  अमरनाथ यादव, बी.एल. कुशवाहा, ओ.पी. त्रिपाठी, रामनाथ, प्रेमशंकर लाल, राधेश्याम त्रिपाठी, सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मुनीश चन्द, छोटेलाल यादव, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उसके सुखद जीवन की कामना किया है।