Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बाबा भद्रेश्वरनाथ धाम में खोया पाया शिविर का उद्घाटन

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती ।  शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा  जिलाध्यक्ष ब्रम्हदेव यादव देवा ने बाबा भद्रेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले मेले के लिये खोया पाया शिविर का उद्घाटन किया। कहा कि समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी जय प्रकाश गोस्वामी निरन्तर पिछले 32 वर्षो से मेले में बिछड़े लोगों को एक दूसरे से मिला रहे हैं यह पुनीत कार्य है। कहा कि इस अच्छे कार्य में समाज के सभी वर्गो को सहयोग करना चाहिये। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्रा ने कहा कि मेले में बिछड़ों को मिलाने का कार्य अनुकरणीय है। प्रमुख समाजसेवी डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि पिछले 30 वर्षो से निरन्तर मेले में बिछड़ों को मिलाने का कार्य निश्चित रूप से सराहननीय है।
समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी जय प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि पिछले 32 वर्षो से जन सेवा कार्य जारी है, बिछड़ों को मिलाने में उन्हें अपार प्रसन्नता होती है। कहा कि 18 फरवरी की देर रात से ही भद्रेश्वरनाथ धाम में  खोया पाया शिविर सक्रिय हो जायेगा और मेला चलने तक जारी रहेगा।
अवसर पर मुख्य रूप से शिव पुजारी गिरी, सूर्यमणि पाण्डेय, सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’ श्याम प्रकाश शर्मा, रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ हरिश्चन्द्र गिरी, सिद्धार्थ शंकर मिश्र, अमित चौबे, अरविन्द सिंह, विवेक मिश्रा, अंजनी पाठक, राजेश्वर तिवारी, अम्बिका यादव, प्रियांश गिरी, ज्ञानदास, विजय प्रकाश गोस्वामी, राजेश गिरी, पशुपति गोस्वामी, विशाल चौधरी,  आजाद गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।