अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज
- विभाग बना अन्जान, ठगे और लूटे जा रहे हैं मरीज
– अप्रशिक्षित लोग करते हैं अल्ट्रासाउंड, गलत रिर्पोट से मरीजों का जीवन हाशिए पर
– अमित हास्पिटल सल्टौवा को प्राप्त है राजनीतिक संरक्षण, स्वास्थ्य महकमा सकते मे फिर कैसे होगी कार्यवाही
– भ्रूण हत्या के मामलों मे अव्वल है अमित हास्पिटल, नही है कोई खौफ
– हास्पिटल संचालक के विरूद्व दिये गये हैं कडी कार्यवाही के निर्देश, दोषी बख्शे नही जायेंगे – सीएमओकबीर बस्ती न्यूज
बस्ती। जिले मे योगी सरकार के जीरो टेलरेंश नीति का स्वास्थ्य महकमें मे ऐसी की तैसी हो रही हैं अप्रशिक्षित कथित डाक्टर गंभीर रोगों का इलाज खुलेआम करते नजर आ रहे हैं। पीसीपीएनडीटी का बुरा हाल हैं मरीजों के जीवन के साथ आये दिन खिलवाड हो रहा हैं। विभाग के जिम्मेदार तमासबीन का रोल अदा कर रह हैं। जानबूझकर किसी भी मरीज के साथ खिलवाड करना कानूनन अपराध है लेकिन ऐसे अपराधों पर नियंत्रण करेगा कौन यह अपने आप मे बडा सवाल है। ऐसे लोगों को निश्चित रूप से विभागीय संरक्षण प्राप्त है। इसका खामियाजा निर्दोष मरीजों को जान देकर भुगतना पडता है। विभागीय अधिकारी ऐसे हास्पिटलों मे जाते भी हैं और कार्यवाही के बजाय गंगाजल छिडककर वापस आ जाते हैं और कार्यवाही शून्य रहती है। हम बात कर रहे हैं अमित हास्पिटल सल्टौवा का जिसे कथित रूप से पीसीपीएनडीटी प्रमाण पत्र तो प्राप्त है लेकिन अल्ट्रासाउंड करने वाले पंजीकृत चिकित्सक नदारद रहते हैं उनके स्थान पर अप्रशिक्षित लोग मरीजों का अल्ट्रासाउंड कर उनके जीवन से खिलवाड करने से बाज नही आते। यहां महिला रोगों व हडडी रोग सहित अनेक गंभीर रोगों का इलाज कथित रूप से बीएएमएस राम ललित चौधरी नामक व्यक्ति करता है जहां अनजान मरीजों की भारी भीड होती है और वे धनादोहन के शिकार होते हैं। इतना ही नही यहां भ्रण हत्या से लेकर बडे से बडे कारनामे सुलझाने का दावा खुलेआम किया जा रहा है। जबकि यहां कोई प्रशिक्षित चिकित्सक अस्पताल मे कभी मौजूद नही होता। इस हास्पिटल मे पैथालजी एवं मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है यह कितना वैध है यह तो विभाग ही जाने। लेकिन मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड लगातार हो रहा है और विभाग अन्जान बना हुआ है। पीसीपीएनडीटी प्रमाण पत्र मे अल्ट्रासाउंड करने वाले पंजीकृत चिकित्सक के नाम का उल्ल्ेख भी नही है। जबकि नियमानुसार अल्ट्रासाउंड करने वाले पंजीकृत चिकित्सक का नाम प्रदर्शित होना अनिवार्य है।
अमित हास्पिटल के प्रबन्धक बीएएमएस राम ललित चौधरी बताते हैं कि हमारे यहां रानीतिक पार्टियों सत्ताधारी दलों की बैठक आये दिन होती रहती है। हम सांसद विधायक को चाय पानी पिलाते रहते हैं। हमें किसी भी प्रकार का विभागीय डर नही है इस अस्पताल पर कार्यवाही करने की हिम्मत किसी अधिकारी की नही है और यह हास्पिटल विगत कई वर्षो से दबंगई के बल पर संचालित है।
इस सम्बन्ध मे जब मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता किया गया तो उन्होेने कहा कि अल्ट्रासाउंड करने वाले पंजीकृत चिकित्सक का नाम प्रदर्शित होना अनिवार्य है यदि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है तो कानूनन अपराध है उन्होेने कहा कि बीएएमएस डिग्री धारक महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज कर रहा है तो सम्पूर्ण मामले के कडी कार्यवाही के निर्देश नोडल अधिकारी को दिये गये है शीघ्र ही ऐसे चिन्हित लोगों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।