जनता ने दिया आर्शीवाद तो एक आदर्श ग्रामसभा के रूप मे विकसित होगा मनहनडीहः अभयदेव शुक्ल
– कामकाजी महिलाओं को समूह से जोडकर दिया जायेगा रोजगार
– जब ग्राम पंचायत का हर घर मजबूत होगा तो आदर्श गांव बनने मे नही लगेगा देर
बस्ती। आज भले ही हम आधुनिक युग मे जीने का दावा कर लें लेकिन बस्ती सदर विकास खण्ड का मनहनडीह ग्राम पंचायत आज भी विकास से कोसों दूर है। रोटी कपडा और मकान हर किसी की मूलभूत जरूरत होती है। इस विषय पर किसी चुने हुए ग्राम प्रधानों ने कभी ध्यान नही दिया। यही कारण है मनहनडीह ग्राम पंचायत आज भी चैतरफा पिछडा है। यहां के सम्मानित मतदाताओं ने हमें अवसर दिया तो मनहनडीह ग्राम पंचायत को एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप विकसित कर यह साबित कर दूंगा कि कार्य करने के लिए जुनून की आवश्यकता होती है जो मेरे पास मौजूद है। यह बातें ग्राम पंचायत मनहनडीह की प्रधान पद की प्रत्याशी श्रीमती मीना देवी के पति व वरिष्ठ समाजसेवी अभयदेव शुक्ल ने कहीं। वे ग्राम पंचायत मे धुआंधार मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे थे।
श्री शुक्ल ने कहा कि ग्राम पंचायत मनहनडीह मे न तो शुद्व सडक है और न ही सरकार द्वारा संचालित योजनाएं यहां के जनता के काम आ रही हैं। प्राथमिक शिक्षा का बुरा हाल है। जुगाड पर बिजली के तार दौडाए गये हैं, शुद्व पेयजल की कोई व्यवस्था नही है। जबकि यह ग्राम पंचायत बस्ती शहर का महत्वपूर्ण गांव है। उन्होेंने कहा कि इस गांव मे कामकाजी महिलाएं रोजगार से जुड कर अपने परिवारों के लिए विकस की कडी बनना चाहती हैं। उन महिलाओं को कोई अवसर नही दिया गया। उन्होेने कहा कि यदि यहां की जनता ने अपना आशीवाद हमें दिया तो निश्चित रूप से इस ग्राम पंचायत को एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप मे विकसित करने का प्रयास करूंगा। श्री शुक्ल ने बताया कि इसके लिए मेरे पास विकास का मास्टर प्लान है जिसे घोषणा पत्र के रूप मतदाताओं तक पहंुचाने का काम कर रहा हूं। अभयदेव शुक्ल ने कहा कि ग्राम सभा की समस्त सम्मानित जनता उनके साथ है। उन्होेने ग्राम पंचायत के समस्त मतदाताओं से अपील किया है कि सभी एक जुट होकर गांव के विकास के लिए अपना सहयोग एवं समर्थन देकर गांव के विकास मे सहभागी बनें।