कांग्रेस ने किया कोरोना मरीजों के समुचित इलाज, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रूपये की सहायता देने की मांग
– कांग्रेस पदाधिकारियों ने दिया घरों से सांकेतिक धरना
बस्ती। कोरोना की दूसरी लहर में प्रशासनिक अधिकारी चाहे जो दावा करें, स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। आक्सीजन, जीवन रक्षक दवाओं के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं और चौतरफा कुव्यवस्था के बीच वे लोग परेशान हैं जिनके परिजन कोरोना संक्रमण के गंभीर स्थिति में है। यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि संकट काल में कांग्रेसजन घरों पर धरना देकर प्रशासन और सरकार का ध्यानाकर्षण कर रहे हैं कि स्थितियों को सुधारा जाय। मरीजों को समुचित सुविधा और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिया जाय।
कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कोरोना महामारी के संकट के बीच ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाओं बस्ती जिले के जिला अस्पताल एवं कैली में कुव्यवस्था के साथ मरीजो के परिजनों के उत्पीड़न एवं फेल चिकित्सा व्यवस्था में सुधार एवं कोरोना से मृत व्यक्ति के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता राशि की मांग को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया।
अंकुर वर्मा ने कहा कि सरकार के दावे झूठे साबित हो रहे हैं और कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड वार्डो में सुविधायें नहीं मिल पा रही है। उनके तीमारदारों को परेशान किया जा रहा है। ओपेक चिकित्सालय कैली और जिला अस्पताल में बेड, आक्सीजन का संकट बना हुआ है। इसके लिये सरकार की नीतियां जिम्मेदार है।
कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि धरने उनके साथ शहर अध्यक्ष सचिन शुक्ल के साथ ही अपने अपने घर धरने पर बैठने वालों में सोमनाथ पाण्डेय,आदित्य त्रिपाठी,संदीप श्रीवास्तव,रूपेश पाण्डेय, विकास वर्मा, दुर्गेश त्रिपाठी, नवीन चौधरी कन्नौजिया, राम कृष्ण द्विवेदी, सर्वेश शुक्ल त्यागी,मोहम्मद जलील, सतेंद्र मिश्रा, अमन श्रीवास्तव सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी शामिल रहे।