Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

एंबुलेंस के संचालन हेतु निर्धारित दर को डीएम ने किया संशोधित

बस्ती।  जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने पूर्व में एंबुलेंस के संचालन हेतु निर्धारित दर को समाप्त कर दिया है। उन्होंने पुनः आंशिक रूप से संशोधन करते हुए तत्काल प्रभाव से जनपद के अन्दर एंबुलेंस संचालन के लिए किराए की दरें घटा दिया है। उन्होंने कहा है कि निर्धारित किराए से अधिक धनराशि मरीज व उनके परिजन से लिया जाता है तो संबंधित एंबुलेंस चालक के विरुद्ध महामारी एक्ट 1897 तथा उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 एक्ट 2020 के प्रावधानों के अनुसार दंडित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन रहित एंबुलेंस 10 किलोमीटर की दूरी तक का किराया रू० 500 होगा। उसके बाद प्रति किलोमीटर रू० 35 देना होगा। ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस का 10 किलोमीटर दूरी तक का किराया 800 रुपए होगा तथा उसके पश्चात प्रति किलोमीटर रू० 40 देना होगा। वेंटिलेटर सपोर्टेड बाई पैप एंबुलेंस का किराया 10 किलोमीटर की दूरी तक रुपया 2500 होगा तथा इसके बाद प्रति किलोमीटर रू० 75 देना होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित दरें  प्रति ट्रिप के अनुसार देय होंगी। मरीज को कोविड-19 हॉस्पिटल तक पहुंचाने के उपरांत एंबुलेंस की वापसी का किराया अनुमन्य नहीं होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि मरीज अथवा उनके परिजन निर्धारित दर से अधिक धनराशि लिए जाने की शिकायत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर दर्ज करा सकते हैं। इसके अनुश्रवण के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर 9454401341 तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी 7007910446 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।