Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता छोटेलाल तिवारी के निधन पर शोक

 कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता पीसीसी सदस्य छोटेलाल तिवारी का शनिवार की रात्रि लगभग 1 बजे इलाज के दौरान जिला अस्पताल में निधन हो गया। ओरीजोत निवासी 72 वर्षीय छोटेलाल तिवारी का शव पार्टी के झण्डे में लपेटकर जिला कांग्रेस कमेटी लाया गया। यहां पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित किया। छोटेलाल तिवारी कांग्रेस के विभिन्न पदोें पर रहे और 1991 में कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के साथ ही आखिरी सांस तक पार्टी के होकर रहे। उनका अंतिम संस्कार कुंआनों स्थित मूडघाट पर हुआ, एकलौते पुत्र विनय तिवारी उर्फ बंगाली ने मुखाग्नि दिया।
कांग्रेस कार्यालय और मूडघाट पर बड़ी संख्या में पार्टी नेता, परिजन कोविड नियमों का पालन करते हुये उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा, पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राम जियावन, अनिरूद्ध तिवारी, प्रेमशंकर द्विवेदी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, विपिन राय, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ नर्वदेश्वर शुक्ल, डा. शीला शर्मा, रामभवन शुक्ल, मो. रफीक खां, अजय पाण्डेय, बाल मुकुन्द मिश्रा, गिरजेश पाल, अनिल कुमार भारती, गंगा मिश्र, सूर्यमणि पाण्डेय, सचिन शुक्ल, प्रशान्त पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, डा. वाहिद सिद्दीकी, विकास वर्मा, अमित सिंह, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, अलीम अख्तर, राना प्रताप सिंह, मुकुल प्रताप पाण्डेय, रामसजीवन चैधरी, देवी प्रसाद पाण्डेय, परवेज अहमद, अनुराग पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, अजमतुल्लाह, लवकुश गुप्ता, हरि ओम त्रिपाठी, विनय उपाध्याय के साथ ही सपा के सिद्धेश सिन्हा, जमील अहमद आदि शामिल रहे।