Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

हरफनमौला एक्टर कृष्णा कुमार जिसनें दर्शकों को अपनी एक्टिंग से बना दिया मुरीद

– बस्ती जिले में बन रही फिल्म में अहम् रोल में आयेंगे नजर.
– एक्टर, प्रोड्यूसर और फिल्म वितरक के तौर माने जाते हैं कामयाब.
– हाल में गोरखपुर में डबिंग और रिकार्डिंग स्टूडियो खोल मुम्बई पर निर्भरता में कमी लाने रहें हैं कामयाब
– इस साल बेस्ट वितरक का मिल चुका है दो अवार्ड
– सिंगापुर में इंटरनेशल बेस्ट पर्सनालिटी अवार्ड से भी नवाजे गए  

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती

लॉक डाउन में ढील के बाद एक बार फिर से बस्ती जिले में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. बीफौरयूँ के बैनर तले बन रही की इस फिल्म की शूटिंग बस्ती के खुबसूरत लोकेशन्स में चल रही है. इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक्टिंग के जरिये अलग पहचान बना चुके कृष्णा कुमार जबरदस्त रोल में नजर आने वाले हैं. भोजपुरी में बन रही फिल्मों में हर तरह के रोल में फिट होने वाले कृष्णा कुमार दर्शकों पर अलग ही छाप छोड़ते रहें हैं. वह भोजपूरी एक एकमात्र ऐसे एक्टर हैं जो कभी लीड हीरो के तौर पर फिल्मों में अभिनय करते नजर आते रहें हैं तो कभी नेगेटिव रोल में. कृष्णा कुमार का नाम केवल फिल्मों के एक्टिंग से ही नहीं जुड़ा है बल्कि वह एक सफल प्रोड्यूसर और एक सफल फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर भी पहचान बनाने में कामयाब रहें हैं. कृष्णा कुमार को इस साल फिल्मों के वितरण लिए दो बड़े अवार्ड मिल चुके हैं. जिसमें ग्रीन सिने अवार्ड और सरस भोजपुरी सिने अवार्ड प्रमुख हैं. इसके अलावा सिंगापुर में इंटरनेशल बेस्ट पर्सनालिटी अवार्ड से भी नवाजे गए.
कृष्णा कुमार नें हाल ही में गोरखपुर में हाईटेक डबिंग और रिकार्डिंग स्टूडियों खोला है. जिसमें गानों की रिकार्डिंग के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्मों की डबिंग का काम भी हो रहा है. कृष्णा कुमार नें बताया की पिछले वर्षों से कोरोना के चलते यूपी में बन रही फिल्मों को मुम्बई में जाकर डब करना कठिन होता जा रहा है. उन्होंने बताया की गोरखपुर में फिल्मों के डबिंग होने के चलते खर्च और समय दोनों की बचत हो रही है.
कृष्णा मजे हुए आर्टिस्ट के तौर पर काम करते हुए नजर आते है. उनका कहना है की भोजपुरी में मै अकेला आर्टिस्ट हूँ और आर्टिस्ट के लिए एक्टिंग मायने रखता है बस रोल दमदार होना चाहिए वह चाहे निगेटिव रोल हो या पाजिटिव. इसीलिए दर्शकों नें मेरी सभी फिल्मों को काफी पसंद किया है. अभी तक उन्होंने दर्जनों फिल्मों में काम किया है और उनकी सारी फिल्मे सफल भी रहीं हैं.
अब वह एक बार बीफॉरयू की पारिवारिक और भक्ति फिल्म में दमदार रोल में नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग बस्ती जिले में जोरशोर से चल रही है. उन्होंने बताया की इस फिल्म में उनका रोल बेहद अहम् है जिसे दर्शक काफी पंसद करेंगे. उन्होंने बताया की फिल्म को पूरे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकेगा. उन्होंने बताया की लॉक डाउन के चलते उनकी तेरह फिल्मों का रिलीज रुका हुआ है. जिसमें बाप जी , डोली, पहला पहला प्यार भोजपुरिया में दम बा , भोजपुरिया बलमा, प्यार के देवता, यारी, गीत, प्रमुख हैं.