प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद हेतु निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने राज्य निर्वाचन आयोग अधिसूचना के क्रम में प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद हेतु निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि प्रमुख क्षेत्र पंचायत चुनाव के लिए 08 जुलाई 2021 को नाम निर्देशन पूर्वाहन 11ः00 बजे से अपराहन 3ः00 बजे तक किया जायेगा तथा इसी दिन अपराहन 3ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा किया जायेगा। 09 जुलाई 2021 को पूर्वाहन 11ः00 बजे से 3ः00 बजे तक उम्मीदवारी वापसी नियत की गयी है तथा 10 जुलाई 2021 को पूर्वाहन 11ः00 बजे से 3ः00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी एवं उसी दिन अपराहन 3ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना का कार्य किया जायेगा।
उन्होने कहा है कि निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य संबंधित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर सम्पन्न कराया जायेंगा। नामांकन पत्रों की बिक्री 06 से 08 जुलाई तक पूर्वान्ह 11.00 से अपराहन 03.00 बजे तक विकास खण्ड मुख्यालयों पर किया जायेंगा। नामांकन पत्रों का मूल्य अनारक्षित वर्ग के लिए रू0 800-00 मात्र तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला हेतु रू0 400-00 मात्र निर्धारित है। सामान्य वर्ग के लिए जमानत राशि रू0 5000-00 तथा आरक्षित वर्ग के लिए रू0 2500-00 निर्धारित है।