डीएम. एसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं, दिए निर्देश
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्ताव द्वारा थाना वाल्टरगंज व थाना गौर में आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को मौके पर सुना गया तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी को मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से ले व शत प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान जिलाधिकारी बस्ती द्वारा समस्त पुलिस एवं राजस्व अधिकारी/ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में जमीनी विवाद चिह्नित कराएं और राजस्व टीम के साथ ही पुलिस निस्तारण के लिए मौके पर जाए। व शतप्रतिशत निस्तारण करें।
पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रो का पॉच दिवस के अन्दर निस्तारण किया जाना चाहीए जिन प्रार्थना पत्रो का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उनपर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करे जिससे समय से निस्तारण किया जा सके।