Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

विभिन्न मांगों को लेकर आषा बहू स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

अपने वादे से मुकर गयी सरकार, बीत गये चार साल, नही सुधरा आषा बहुओ का हाल

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

आशा बहू स्वास्थ्य समिति उ,प्र,के बस्ती मण्डल ईकाई के मण्डल अध्यक्ष सुशीलादेबी के नेतृत्व में उ,प्र,शाषन द्वारा आशा के मान्देय निरधारण एवं कृयान्वयन हेतु पूर्ब नगर बिकास मंत्री सुरेशखन्ना की अध्यक्षता में बनाई गई हाईपावर कमेटी जिसमे पूर्ब परिवार कल्याणमंत्री रीताबहुगुणाजोशी. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण. प्रमुख सचिव बित्त तथा प्रमुख सचिव न्याय सामिल किए गए थे इसी तरह से कृर्षी उत्पादन आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में आशा के मान्देय निरधारण एवं कृयान्वयन के लिए अन्तर बिभागीय समिति का गठन किया गया था

हाईपावर कमेटी एवं अन्तर बिभागीय कमेटी के निर्णय को लागू किए जाने के सन्दर्भ मे मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद बस्ती को दिया गया। मण्डल संरक्षक सुभाष चन्द्र उपाध्याय ने कहा कि राज्य स्तर से जो 750 रुपये प्रतिमाह परफ्रामेन्स बेस आशा कार्य कत्रियो को दिया जाता है उसे प्राप्त करने में आशाओ को कयी परेशानियो का सामना करना पड़ता है कप्तागंज मे सांसद के अध्यक्षता में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भा.ज. पा. के पूर्ब राष्टीय अध्यक्ष एवं बर्तमान गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने वादा किया गया था कि उ.प्र.मे भा. ज.पा.की सरकार बनने के नब्बे दिन के भीतर मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर आशा बहुओ की हर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। कमेटिया बनाई गई किन्तु चार बर्ष बीतने के उपरान्त भी कमेटी के द्वारा दिया गया निर्णय लागू नहीं किया गया। किन्तु उ.प्र.सरकार द्वारा 750 रुपया प्रतिमाह परफ्रामेन्स बेस बढाकर आशा एवं आशा संगिनी की परेशानिया समाप्त करने के बजाए और बढा दिया गया सरकार अगर सच में भष्टाचार मुक्त उ.प्र.बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है तो उसी 750 रुपये प्रतिमाह परफ्रामेन्स बेस को ही निश्चित मासिक मान्देय के रुप मे दे दे। ज्ञापन देते समय नीलमयादव. इन्द्रावतीत्रिपाठी. रेखा चौधरी .अन्नपूर्णादूबे. नीलमशुक्ला. पूनमगिरी. रेनूसिंह. ज्योतीशर्मा. चन्द्रकली. प्रीतीउपाध्याय. कुशुमत्रिपाठी. सरितासिंह. नीलूशुक्ला अनामिकाशुक्ला सुदेश्वर यादव.मनोजशुक्ला उदयप्रतापशुक्ला. आदी लोग मौजूद थे।