Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

लगाया कोविड का टीका,गांव-गांव पहुंची टीम

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

शासन के निर्देश पर मंगलवार को वृहद कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव-गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को टीका लगाया। जो लोग किसी कारण से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर जाकर टीका नहीं लगवा पा रहे थे, उन्होंने गांव में टीका लगवाया। महिलाओं व बुजुर्गो को इससे काफी राहत मिली।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि मंगलवार के वृहद टीकाकरण के लिए 43100 डोज कोविशील्ड की मिली थी। इसका वितरण सोमवार को ही करा दिया गया था। सभी ब्लॉकों व नगरीय क्षेत्र को तीन हजार टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा गया है कि वह जो भी टीका मिला है, ज्यादा से ज्यादा टीम बनाकर उसे खर्च करें। सीएचसी व पीएचसी के अलावा गांवों में भी टीम भेजकर टीका लगवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शासन की मंशा है कि एक वृहद टीकाकरण राउंड चलाया जाए। इसके लिए तीन अगस्त की तिथि निर्धारित की गई थी। सामान्य दिनों में जितना टीकाकरण हो रहा है, उसके तीन गुना टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करना है। वृहद टीकाकरण के लिए अब तक सबसे ज्यादा टीका उपलब्ध कराया गया है।

वृहद टीकाकरण कार्यक्रम को देखते हुए साऊंघाट में 15, कप्तानगंज में 15, परशुरामपुर में सात, सल्टौआ में 12ा, दुबौलिया में 14, रुधौली में 11, भानपुर में 12, मरवटिया में 16, बहादुरपुर में 11, विक्रमजोत में 17, गौर में 10 व बनकटी ब्लॉक में कुल 15 टीम लगाई गई हैं। कुछ ब्लॉकों में टीम में स्टॉफ की संख्या ज्यादा कर दी गई है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को समय से टीका लगाया जा सके।

वृहद टीकाकरण कार्यक्रम की सूचना आशा द्वारा गांवों में दी गई, जिसका नतीजा रहा कि सीएचसी, पीएचसी पर टीका लगवाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने में स्वास्थ्य विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयोग अगर सफल रहता है तो आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर टीकाकरण होगा तथा लक्ष्य की पूर्ति आसानी से हो सकेगी।