मेधा ने किया सरकारी नौकरियों में 2 वर्ष के लिये आयु सीमा बढाने की मांग
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
कबीर बस्ती न्यूज, बस्ती। उ0प्र0।
सोमवार को मेधा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीन दयाल त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को 2 सूत्रीय ज्ञापन देकर वर्ष 2020 एवं 2021 के अवधि काल मंें अभ्यथर््िायों की आयु सीमा को 2 वर्षो के लिये बढाये जाने की मांग किया।
ज्ञापन सौंपते हुये दीन दयाल त्रिपाठी ने कहा कि वर्ष 2020 एवं 2021 में कोरोना संकट के कारण जहां शिक्षण संस्थान बंद रहे, प्रभावित हुये वहीं बीते दो वर्षो में केन्द्र और राज्य सरकार की भर्तियों, प्रतियोगी परीक्षाओं पर बुरा प्रभाव पड़ा है। अनेक मेधावी परीक्षा न होने के कारण अवसरों से वंचित हो गये और उनकी आयु सीमा भी प्रभावित हुई है। ऐसी स्थिति में अभ्यथर््िायों की आयु सीमा को 2 वर्षो के लिये बढाया जाय। ज्ञापन में कहा गया है कि प्राथमिकता के स्तर पर केन्द्र और राज्य सरकारें प्रतियोगी परीक्षा, नियुक्ति प्रक्रिया आरम्भ करें जिससे अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा से जुड़ने का अवसर मिल सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमोद पाण्डेय, राहुल तिवारी, आशीष मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, प्रदीप दूबे, उमेश पाण्डेय, मुन्ना, जय प्रकाश गोस्वामी आदि शामिल रहे।