डीएम के आदेश को सीएमओ ने दिखाया ठेंगा, नही हुआ आदेश का अनुपालन
स्वास्थ्य विभाग पर भारी पड रहा है एलटी शैलेष कुमार सिंह
कबीर बस्ती न्यूज, बस्ती। उ0प्र0।
स्वास्थ्य विभाग जिलाधिकारी के आदेष को नही मानता। उसे रद्दी टोकरी मे डाल देता है। सीएमओ के घोर लापरवाही के कारण सीएचसी साउंघाट मे स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बुरा हाल है। जहां पर दो एलटी की तैनाती होनी चाहिए वहां मात्र एक ही एलटी तैनात है। यहां कार्य की अधिकता के कारण वर्तमान मे वहां तैनात एलटी भानु प्रताप मणि कार्यों के दबाव को झेलने के लिए विवश हैं। जबकि वहां तैनात शैलेष कुमार सिंह को जिला महिला चिकित्सालय मे सम्बद्व कर दिया गया है। यहां वही कहावत् चरितार्थ है कि अंधेर नगरी चैपट राजा।
एलटी भानु प्रताप मणि ने इस सम्बन्ध मे तत्कालीन जिलाधिकारी आशुतो निरंजन को 5 नवम्बर 2020 को पत्र देकर षैलेष कु1मार सिंह की सम्बद्वता समाप्त कर मूल तैनाती स्थल पर भेजने का अनुरोध किया था। पत्र को गम्भीरता से लेते हुए श्री निरंजन ने सीएमओं को कडा पत्र लिखते हुए तीन दिवस के भीतर आख्या मांगा था। तत्कालीन डीएम का आदेश सीएमओ ने कूडेदान मे डाल दिया।
एलटी भानु प्रताप मणि ने 16 मार्च 2021 को पुनः जिलाधिकारी को पत्र देकर ष्षैलेश कुमार सिंह की सम्बद्वता समाप्त कर मूल तैनाती स्ािल पर तैनात करने का अनुरोध किया है। श्री मणि के पत्र पर डीएम ने 07 दिन के भीतर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देष दिया है। अब देखना यह है कि डीएम का आदेष स्वास्थ्य विभाग पर कितना प्रभावषाली होगा यह तो आने वाला समय बताएगा।
—