Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

प्राप्त शिकायतों का विधिपूर्ण समाधान करना ही आयोग का मुख्य उद्देश्य- डॉ0 रामबाबू हरित

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

उ0प्र0 अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ0 रामबाबू हरित ने सर्किट हाउस सभागार में जनपद के अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित शिकायतो का अनुश्रवण/समीक्षा किया। उन्होने कहा कि प्राप्त शिकायतों का विधिपूर्ण समाधान करना ही आयोग का मुख्य उद्देश्य है। अनुसूचित जाति अथवा जनजाति के लोगों का जो भी प्रकरण हमें प्राप्त हो रहा है, निश्चित रूप से उसकी निरन्तर सुनवाई करते हुए समाधान किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि मेरे अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त जून 2021 से 342 मामले लम्बित थे, जिसमें पुलिस विभाग के 280, राजस्व विभाग के 40 व अन्य विभाग से संबंधित 22 मामले थे। आयोग को प्राप्त प्रार्थना पत्रों (801) में से 440 मामलों को संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु कार्यवाही करायी गयी और 361 मामलों में आख्याए प्राप्त कर निस्तारित किया गया। उन्होने बताया कि लम्बित 06 प्रकरणों का निस्तारण कराते हुए पीड़ित परिवार को 09 लाख 75 हजार रूपये की आर्थिक सहायता आयोग के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी।

अनुसूचित जाति एंव जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने कहा कि जनपद में सर्वाधित मामले लगभग 80 प्रतिशत पुलिस विभाग से संबंधित है। मामलों को निस्तारित कराने में आयोग शासन की मंशा के अनुरूप काफी सक्रिय है। दलित/पीड़ित को यदि न्याय नही मिल रहा है तो ऐसे लोग आयोग में अपनी शिकायत दें सकते है,  जो भी शिकायते प्राप्त होती है तो उन्हें गम्भीरतापूर्वक संज्ञान लेकर त्वरित निस्तारण कराया जाता है। आयोग अनुसूचित जाति एंव जनजाति के हित चिन्तन के लिए विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित करने के साथ ही समाचार पत्रों इलेक्ट्रानिक मीडिया/सोशल मीडिया के माध्यम से भी उत्पीड़न का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही कराता है।

बैठक में सदस्य उ0प्र0 अनुसूचित जाति एंव जनजाति आयोग अनीता सिद्धार्थ, एडीएम अभय कुमार मिश्र, एसडीएम सदर पवन जायसवाल, पीडी कमलेश सोनी, बाल संरक्षण अधिकारी बीना सिंह, पुलिस विभाग के अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, महामंत्री चन्द्रशेखर मुन्ना, रामचरण चौधरी, जय प्रकाश तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।