Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बस्ती में 21 किमी0 रिंग रोड़ की मिली स्वीकृति,657 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

भारत सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन विभाग द्वारा बस्ती में 21 किमी0 रिंग रोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इस पर लगभग 657 करोड़ की लागत आयेंगी। उक्त जानकारी सांसद हरीश द्विवेदी ने दी। वे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कार्यदायी संस्था को अक्टूबर माह तक इसका डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) जमा करने का निर्देश दिया है। उन्होने बताया कि यह रिंग रोड़ फोरलेन होगा।
उन्होने दिशा की पहली बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी तथा सभी ब्लाक प्रमुखों का स्वागत करते हुए आवाह्रन किया है कि जिले के विकास के लिए नये-नये प्रोजेक्ट पर कार्य करें। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा 6000 करोड़ की लागत से 84 कोसी परिक्रमा के नवनिर्माण की परियोजना स्वीकृत किया है। इसका मुख्य केन्द्र बिन्दु बस्ती जनपद का मखौड़ा घाम है। उन्होने कहा कि इन दोनों प्रोजेक्ट के आने से बस्ती जिले का विकास होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेगे तथा खुशहाली आयेगी। 84 कोसी परिक्रमा में 40 किमी0 बस्ती जनपद में है। मार्ग में बड़े पार्क, धर्मशाला, रामायणकालीन वृक्ष एवं पेटिंग, गेस्ट हाउस स्थल, लाईट एण्ड साउण्ड प्रोग्राम आदि की व्यवस्था रहेंगी।
उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बस्ती जनपद में बड़ी-बडी परियोजनाए पूरी हुए है। वर्तमान समय में जनपद में अधिकारियों की टीम अच्छी है। उन्होने अपील किया कि जनप्रतिनिधि एंव अधिकारीगण समन्वित प्रयास करके जिले को विकास के पथ पर आगे ले जाय। उन्होने निर्देश दिया कि कृषि के क्षेत्र में अधिक से अधिक एफ0पी0ओ0 गठित कराये, अधिक से अधिक किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा कराया जाय। नाबार्ड अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा किसानों को इसका लाभ दिलायें।
उन्होने कहा कि भारत सरकार विद्युत के क्षेत्र में एक नयी योजना संचालित करने जा रही है। उन्होने इस संबंध में अधीक्षण अभियन्ता आरबी कटियार को निर्देश दिया कि विद्युत के अन्य कार्यो के साथ-साथ नगर पालिका बस्ती तथा अन्य नगर पंचायतों में विद्युत लाइन अण्डरग्राउण्ड कराने का प्रोजेक्ट बनाये, इससे दुर्घटना भी कम होगी तथा विद्युत की बचत होगी।
उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि सभी पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इसके कैम्प का उद्घाटन आगामी 15 सितम्बर को सभी विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित विधायक से कराये। उन्होने बीएसए को निर्देश दिया कि स्कूलों में पोषण वाटिका के साथ-साथ पुष्प वाटिका तैयार कराये। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि ब्लाकों पर कार्यक्रम आयोजित करके वृद्धावस्था पेशन के नये लाभार्थियों का स्वीकृति पत्र वितरित कराये।
उन्होने सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया है कि वे अपने नगर निकाय में स्ट्रीट लाईट लगवाने की सूची तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करा दें ताकि वहॉ भारत सरकार द्वारा ई0ई0सी0एल0 कम्पनी से निःशुल्क लाइट लगवायी जा सकें।
सांसद महोदय ने गत बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार प्रत्येक ब्लाक में मनरेगा के अन्तर्गत सर्वाधिक धनराशि वाले पॉच-पॉच गॉव की जॉच पर असंतोष व्यक्त करते हुए पूनः अधिकारियों की टीम गठित करके जॉच कराने का निर्देश दिया। उन्होने इसी प्रकार सर्वाधिक रिबोर कराये गये हैण्डपम्पों वाले गॉव के भी जॉच कराने के निर्देश दिया है। उन्होने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त सड़को के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने का भी निर्देश दिया है।
बैठक में विधायक दयाराम चौधरी, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, रवि सोनकर ने विकास कार्य संबंधी प्रकरण रखते हुए अपेक्षा किया कि अधिकारियों द्वारा समय से गुणवत्तापूर्ण कार्यो का निस्तारण किया जाय। बैठक में विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रतिनिधि हरीश सिंह, विधायक रूधौल प्रतिनिधि राजेश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन, ब्लाक प्रमुख  राकेश कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, अनिल कुमार दूबे, हरिद्वार अभिषेक कुमार, रूधौली अनूप कुमार, यंशकान्त कुमार, जटाशंकर शुक्ल,  मनोनीत सदस्य जगदीश प्रसाद शुक्ल, राजेशपाल, महेश सोनकर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में एनआरएलएम, ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, डिजिटल भारत, ग्रामीण ज्योती योजना, सर्व शिक्षा अभियान, उज्ज्वला योजना, मिड-डे-मील, प्रधानमंत्री आदर्श योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, मृद्रा स्वास्थ्य कार्ड, अमृत योजना आदि की सांसद द्वारा समीक्षा की गयी।
बैठक का संचालन परियोजना निर्देशक कमलेश सोनी ने किया। अन्त में सभी के प्रति जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सदन को आश्वस्त किया कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्य सभी विभागीय अधिकारी समयबद्ध ढंग से संचालित करेंगे। बैठक में सीडीओ डा0 राजेश कुमार प्रजापति, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अनूप श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि राम बचन राम, डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, विद्युत के हेमन्त सिंह, पीडब्ल्यूडी अशोक कुमार, जल निगम रेहान अहमद, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, अर्थ एंव संख्याधिकारी टी0पी0 गुप्ता, अखिलेश त्रिपाठी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।