Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मण्डलायुक्त ने उद्यमियों से किया उद्योग/फैक्ट्री नेचुरल गैस से संचालित करने की अपील

नेचुरल गैस डीजल की तुलना में 54 प्रतिशत है सस्ती, मार्च 2022 से उपलब्ध हो जायेंगी नेचुरल गैस

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिले के सभी 08 औद्योगिक अस्थानों के उद्योग/फैक्ट्री नेचुरल गैस से संचालित करने के लिए मण्डलायुक्त गोविंद राजू एनएस ने उद्यमियों से अपील किया है। मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक में उन्होने कहा कि प्राकृतिक गैस, बिजली, गोयला, एलपीजी, डीजल, से सस्ती है, पर्यावरण एंव सभी मौसम के अनुकूल है। उन्होने कहा कि नेचुरल गैस मार्च 2022 से उपलब्ध हो जायेंगी। बस्ती में इसका काम तेजी से चल रहा है।
उन्होने कहा कि नेचुरल गैस डीजल की तुलना में 54 प्रतिशत सस्ती है। इको फ्रैण्डली होने के नाते फैक्ट्री में काम करने वालों श्रमिको के स्वास्थ्य के अनुकूल है, जिससे कि उनके कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। इसका मेनटेनेन्स भी बहुत आसान है और मीटर के अनुसार बिल का भुगतान आनलाइन किया जा सकता है। मण्डलायुक्त ने उपायुक्त उद्योग तथा यू0पी0 सीडा के सहायक प्रबन्धक को निर्देश दिया कि प्लास्टिक कामप्लेक्श के उद्यमियों का सेमीनार आयोजित कराये, जिसमें टोरेण्टो कम्पनी के प्रतिनिधि अपना प्रजेंटेशन देंगे।
बैठक में उपस्थित नेचुरल गैस कम्पनी टोरेण्टो के जनरल मैनेजर शास्वत राज ने बताया कि मार्च 2022 तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो जायेंगा। प्रारम्भ में 03 हजार घरों के अलावा होटल, रेस्टोरेण्ट, इण्डस्ट्री को इस गैस की आपूर्ति की जायेंगी। यह हवा से भी हल्की है। इसलिए पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होने बताया कि नेचुरल गैस कनेक्शन लेने के लिए सेक्योरिटीमनी जमा करना होगा, जो रीफंडेबुल होता है तथा फैक्ट्री को साइज के अनुसार बर्नर बदलना पडे़गा।
मण्डलायुक्त ने उद्योग तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद तथा बैंको द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा किया तथा निर्देश दिया कि 31 दिसम्बर तक ऋण स्वीकृत कराते हुए वितरण भी सुनिश्चित कराये। समीक्षा में उन्होने पाया कि बस्ती जनपद में 902, सिद्धार्थ नगर में 930 तथा संतकबीर नगर में 600 उद्यमियों ने उद्योग लगाने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है।
मण्डलायुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र बस्ती में जलनिकासी की समस्या का समाधान करने के लिए संतोष व्यक्त किया। बैठक में  सरयू नहर खण्ड-4 अधिशासी अभियन्ता राकेश कुमार गौतम ने बताया कि जल निकासी के लिए नरियाव ताल तक ड्रेन की खुदायी तथा सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में पानी न आये इसके लिए तालाब के किनारे बन्धा भी बना लिया गया है।
मण्डलायुक्त ने समीक्षा में पाया कि यू0पी0 इन्वेस्टर्स समिट में साईन किए गये एम0ओ0यू0 के अनुसार बस्ती में 05 तथा संत कबीर नगर में 03 की स्थापना हो चुकी है और इनके द्वारा उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है। इस प्रकार बस्ती में रू0 106.97 करोड का निवेश हुआ तथा 273 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हुआ। संतकबीर नगर में रू0 16.25 करोड़ का निवेश हुआ तथा 81 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हुआ। बैठक में उद्यमियों ने बताया कि बभनान, हर्रैया, रूधौली, खलीलाबाद में बाजार से गुजरने वाली गाड़ियों से भी टैक्स वसूली की जाती है। मण्डलायुक्त ने इसे गम्भीरता से लेते हुए सभी जिलाधिकारियों को इस पर तत्काल रोक लगाये जाने का निर्देश दिया है।
बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग लालजी सिंह ने किया। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता बिद्युत आरबी कटियार, उदय प्रकाश पासवान, आरके शर्मा, यू0पी0 सीडा के एससी पाण्डेय, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, खादी ग्रामोद्याग अधिकारी एके सिंह, शिवदत्त, ध्यानचंद, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी विजय, उद्यमी अजय िंसह, अरूण सिंह, विभागीय अधिकारी तथा उद्यमी उपस्थित रहें।