Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

24 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर किया सत्याग्रह, सौपा ज्ञापन

मांगे न मानी गई तो होगा प्रदेश व्यापी आन्दोलन-उदयशंकर शुक्ल

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

शनिवार को बापू- शास्त्री के जयन्ती अवसर पर प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री को नमन करने के बाद उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय पर एक दिवसीय सत्याग्रह किया।
सत्याग्रह के क्रम में संघ पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित 13 एवं 12 सूत्रीय दो ज्ञापन सौंपा। सौपे ज्ञापन में पुरानी पेंशन नीति बहाली, शिक्षकों से डीबीटी फीडिंग न कराये जाने, कैशलेश चिकित्सा व्यवस्था लागू करने, सविलियन के बाद समाप्त हुये प्रधानाध्यापकों का पद बहाल किये जाने, वेतन विंसगति दूर करने, सभी छात्रों को बैठने के लिये डेस्क एवं बेंच उपलब्ध कराने, सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार समान कार्य, समान वेतन के सिद्धान्त पर शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक को 35 हजार, आंगनवाडी 15 एवं सहायिका तथा रसोईयों को 11 हजार रूपये मानदेय दिये जाने, बढती मंहगाई को देखते हुये मध्यान्ह भोजन के कन्वर्जन कास्ट को बढाये जाने आदि की मांग शामिल है।
सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि शासन स्तर पर लम्बित समस्याओं का शीघ्र समधान न हुआ तो शिक्षक, कर्मचारी प्रदेश व्यापी आन्दोलन को बाध्य होंगे।
बीएसए कार्यालय पर आयोजित एक दिवसीय सत्याग्रह कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिलेश मिश्र, राघवेन्द्र सिंह, विजय प्रकाश चौधरी, अभय सिंह यादव, शैल शुक्ल, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री वेद प्रकाश मिश्र, राजकुमार सिंह, आनन्द दूबे, फैजान अहमद, रक्षाराम वर्मा, सतीश शंकर शुक्ल, सतीश शंकर शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, दिवाकर सिंह, देवेन्द्र वर्मा, ओम प्रकाश पाण्डेय, अवनीश तिवारी, रजनीश मिश्र, बब्बन पाण्डेय, रमेश विश्वकर्मा, ओम प्रकाश, राधेश्याम मिश्र, नरेन्द्र कुमार द्विवेदी, दिनेश वर्मा, विजय प्रताप वर्मा, सुखराज गुप्ता, अरविन्द वर्मा, लालजी वर्मा, जमीरून्निशां, शैल कुमारी उपाध्याय, रीता शुक्ल,  किरन बाला, रमेश चौधरी, मो. सलाम, विजय प्रताप वर्मा, डा. कैलाश मौर्य, अखिलानन्द यादव, किरन लता शुक्ल, आभा श्रीवास्तव, सुमित्रा सिंह, चन्द्रिका प्रसाद सिंह, कृष्ण कुमार, वृजेश पाण्डेय, वैतुल्लाह, मारूफ खान, सुनील पाण्डेय, राघवेन्द्र उपाध्याय, राजनरायन तिवारी, राम पराग चौधरी, अश्विनी पाण्डेय, विवेककान्त पाण्डेय, योगेश्वर शुक्ल, मनीष पाण्डेय, सुनील तिवारी, राजेश चौधरी, विवेकानन्द चौरसिया, जया यादव, महमूद आलम अंसारी, विनोद यादव के साथ ही अनेक शिक्षक, संघ  पदाधिकारी शामिल रहे।